देश

ट्विटर पर सुप्रिया श्रीनेत के नाम से ‘सुप्रियापैरोडी’ अकाउंट चलाया जा रहा है, कंगना रनौट पर आपत्तिजनक पोस्ट का क्या मामला है?

अभिनेत्री कंगना रनौट ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जवाब दिया है.

यह टिप्पणी सुप्रिया श्रीनेत के नाम वाले इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई थी. श्रीनेत का दावा है कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी उन्होंने नहीं की है.

कंगना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक की भूमिका निभाई.”

रनौट ने लिखा, “हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में उत्सुकता से ऊपर उठना चाहिए. सबसे बड़ी बात ये है कि हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या हालातों को दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला सम्मान की हक़दार है.”

इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौट पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस पोस्ट में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर एक आपत्तिजनक बात लिखी गई थी.

सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो मैसेज में बताया, “मेरे फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उसमें से किसी एक व्यक्ति ने आज बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. जैसे ही मुझे पता चला, मैंने सर्वप्रथम उस पोस्ट को डिलीट किया. जो भी मुझे जानते हैं, वे अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के ख़िलाफ़ ऐसा टिप्पणी कर ही नहीं सकती हूं. मैं इसकी घोर विरोधी हूं.”

सुप्रिया ने इस वीडियो में कहा, “फिर मैंने जानना चाहा कि ऐसा हुआ कैसे. मुझे पता चला कि ट्विटर पर मेरे नाम का दुरुपयोग करके ‘सुप्रियापैरोडी’ नाम से एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है. वहीं पर यह आपत्तिजनक पोस्ट हुआ. वहीं से किसी ने कॉपी पेस्ट करके इसे मेरे फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला. मैं यह जानने की कोशिश कर रही हूं कि जिनके पास एक्सेस था, उसमें से किसने यह घृणित काम किया. साथ ही मैंने इस पैरोडी एकाउंट की शिकायत भी ट्विटर से की. पहले भी मेरे नाम का दुरुपयोग करके वहां से अनर्गल टिप्पणियां और भ्रमित बातें की गई हैं.”