Feb 22, 2024
यह समझना ज़रूरी है कि क्यों ट्विटर ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि भारत सरकार अकाउंट बंद करवा रही है। ट्विटर नहीं चाहता कि लोगों के अकाउंट बंद किए जाएं मगर सरकार के आदेश का पालन करना उसके बस की बात नहीं वरना जेल जाना होगा और जुर्माना देना होगा। अगर ये हाल रहा तब तो आम लोगों के लिए बोलने का मंच खत्म होता जाएगा। लोग कहां जाएंगे, कहां अपनी बात रखेंगे?।