दुनिया

ट्रेन हादसे से दहल उठा तुर्की,राष्ट्रपति एर्दोगान ने जताया दुःख, देखिए क्या हुआ ?

नई दिल्ली:तुर्की में इस समय बड़ा हादसा होने की सूचना मिल रही है जिससे पूरे दुनिया में हलचल मच गई है,जिसके बारे में तुर्की के सरकारी टीवी चैनल ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी.सरकारी टीवी चैनल टीआरटी हेबर का कहना है कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरी हैं जिसमें तकरीबन 360 यात्री थे।

इस दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि इसकी वजह ख़राब मौसम और भूस्खलन हो सकता है,हालांकि, सीएनएन तुर्क ने कहा है कि इस दुर्घटना का कारण एक पुल का गिरना है।

यह ट्रेन टेकीरदा प्रांत में पटरी से उतरी. स्थानीय गवर्नर मेहमत सीलान ने एनटीवी से कहा कि दुर्घटनास्थल से हेलीकॉप्टर से घायलों को ले जाया गया है।

टीवी फ़ुटेज में दिखाया जा रहा है कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वह डिब्बों से घायलों को निकाल रहे हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उनके दफ़्तर ने कहा कि उनके मंत्रियों से उन्हें इसकी जानकारी मिली जिस पर उन्होंने अफ़सोस जताया।