नई दिल्ली:तुर्की में इस समय बड़ा हादसा होने की सूचना मिल रही है जिससे पूरे दुनिया में हलचल मच गई है,जिसके बारे में तुर्की के सरकारी टीवी चैनल ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हैं।
#Latest: Several bogies of a passenger train derailed in Turkey’s northwestern Tekirdağ province.
Turkish Red Crescent disaster teams, which have taken action since the initial moments of the accident, continue to work in the region. pic.twitter.com/cuqL4ClVAJ
— Türk Kızılay International (@RedCrescent) July 8, 2018
रिपोर्टों के अनुसार, बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी.सरकारी टीवी चैनल टीआरटी हेबर का कहना है कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरी हैं जिसमें तकरीबन 360 यात्री थे।
इस दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि इसकी वजह ख़राब मौसम और भूस्खलन हो सकता है,हालांकि, सीएनएन तुर्क ने कहा है कि इस दुर्घटना का कारण एक पुल का गिरना है।
At least 10 people killed and 73 injured as train derails in Turkey https://t.co/onvgkHS4uo
— Sky News (@SkyNews) July 8, 2018
यह ट्रेन टेकीरदा प्रांत में पटरी से उतरी. स्थानीय गवर्नर मेहमत सीलान ने एनटीवी से कहा कि दुर्घटनास्थल से हेलीकॉप्टर से घायलों को ले जाया गया है।
टीवी फ़ुटेज में दिखाया जा रहा है कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वह डिब्बों से घायलों को निकाल रहे हैं।
At least 10 passengers killed in Turkey train crash https://t.co/eo5uwBRLsS
— The Independent (@Independent) July 8, 2018
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उनके दफ़्तर ने कहा कि उनके मंत्रियों से उन्हें इसकी जानकारी मिली जिस पर उन्होंने अफ़सोस जताया।