दुनिया

ट्रम्प ने किया सीएनएन के विरुद्ध मानहानि का मुक़द्दमा

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने सीएनएन पर मुक़द्दमा दायर करके 475 मिलयन अमरीकी डाॅलर के हर्जाने की मांग की है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में एक अमरीकी ज़िला न्यायालय में मुक़द्दमा दर्ज करके सीएनएन पर अपने विरुद्ध बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया गया है।

ट्रम्प के वकील का कहना है कि सीएनएन ने पूर्व राष्ट्रपति को नस्लवादी, विद्रोही, रूसी कठपुतली और बुरी छवि वाला व्यक्ति दर्शाने के प्रयास किये। यह भी दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में हर नकारात्मक बात को बढ़ाचढा कर पेश करने के साथ ही उनसे संबन्धित सकारात्मक बातों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया।

ट्रम्प के वकील की शिकायत के अनुसार अपने विस्तृत प्रभाव के कारण सीएनएन ने अपने दर्शकों और पाठकों में मन में ट्रम्प की बुरी छवि बनाने की कोशिश की। ट्रम्प की ओर से यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में हम फेक न्यूज़ मीडिया के विरुद्ध मानहानि के मुक़द्दमे दर्ज करवाएंगे।