दुनिया

ट्रम्प की खुली धमकी, मुझको दोषी सिद्ध करने पर अमरीका में******हो जायेगी

ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मुझको दोषी सिद्ध करने की स्थति में अमरीका में समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी।

ट्रम्प कहते हैं कि संयुक्त राज्य अमरीका के लोग इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि मुझको दंडित किया जाए।

गुरूवार को उन्होंने संभावित रूप में स्वयं को दंडित किये जाने के बारे में यह बात कही है। ट्रम्प के अनुसार अमरीका में बहुत सी समस्याएं पाई जाती हैं जिनमें से कुछ एसी हैं जिनको हमने पहले नहीं देखा।

ट्रम्प के आवास से एफबीआई को 100 अति महत्वपूर्ण वर्गीकृत दस्तावेज़ मिलने के बाद उनपर अपने घर में सीक्रेट दस्तावेज़ों को अपने घर में रखने का आरोप है। इस संबन्ध में उनके विरुद्ध क़ानूनी ढंग से काम किया जा रहा है। एसे में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति के दंडित होने की स्थति में उनको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

एफबीआई का कहना है कि ट्रम्प पर राष्ट्रपति भवन छोड़ने के दौरान बक्सों में भरकर कागजातों को ले जाने का आरोप लगा थ। जिन बक्सों को ट्रम्प अपने साथ ले गए थे उन बक्सों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।

फे़डरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने कहा कि इस साल की शुरुआत में वाइट हाउस छोड़ते वक्त डोनल्ड ट्रम्प अपने साथ 15 बॉक्स लेकर गए थे, इनमें से 14 बॉक्स में क्लासीफाइड रिकॉर्ड थे।

इन क्लासीफाइड दस्तावेज़ों में से कुल 25 दस्तावेजों को टॉप सीक्रेट के रूप में चिह्नित किया गया था। ट्रम्प ने नेशनल अर्काइव के भी करीब 15 बक्सों को अपने पास रखा था। कार्रवाई की धमकी के बाद उसे वापस किया था।