दुनिया

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन उनके शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं.

प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन कर रहे हज़ारों प्रदर्शनकारियों में ज़्यादातर तादाद महिलाओं की है.

इस विरोध प्रदर्शन को पीपुल्स मार्च कहा जा रहा है, जिसे पहले ‘महिला मार्च’ के नाम से भी जाना जाता था. यह प्रदर्शन 2017 के बाद से हर साल किया जाता है.

पीपुल्स मार्च की वेबसाइट के मुताबिक़, कई समूहों के एक गठबंधन ने इस मार्च का आयोजन किया है. इसका उद्देश्य “ट्रंपवाद” का सामना करना है.

वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोग

पीपुल्स मार्च का आयोजन करने वाले समूहों ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार वो अलग-अलग पहचान रखने वाले समूह हैं और “विभिन्न मुद्दों पर रुचि” रखते हैं, जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रवासन और महिला अधिकार.

पीपुल्स मार्च में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन में इकट्ठा हुईं महिलाओं ने बीबीसी को बताया कि वो कई मुद्दों का समर्थन करते हैं और इसलिए प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं.

ब्रुक नाम की एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वह गर्भपात का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर अपना समर्थन जताना चाहती हैं.

राशेल लूकर, बीबीसी संवाददाता