देश

टोडा भीम पुलिस ने गौवंशो से भरा कंटेनर किया ज़प्त, कंटेनर में 30 गौवंश मिलें : तीसरी जंग न्यूज राजस्थान, धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!!वीडियो!!

तीसरी जंग न्यूज राजस्थान, रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी राजस्थान इंचार्ज (टोडाभीम पुलिस ने गौवंशो से भरा कंटेनर किया जप्त, कंटेनर में 30गौवंश मिलें मूत, ट्रक चालक फरार, जेसीबी की सहायता से सभी मूतो को दफ़नाया )

हिण्डौन सिटी। टोडाभीम थाना पुलिस द्वारा गौवंशो से भरा एकट कंटेनर ट्रक जब्त कर मंगलवार सुबह 4.30 बजे हिण्डौन के फुलवाड़ा स्थित गौशाला लेकर पहुंची। जहां ट्रक में करीब 30 गौवंश मृत मिले। जिसके बाद हिण्डौन पशु चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम भी गौशाला पहुंची।

टोडाभीम थाना के एएसआई बनेसिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 1.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि बालाजी घाटी पर गौवंशो से भरा एक ट्रक घाटी की दीवार से टकराकर पेड़ के सहारे खड़ा हुआ है। इस सूचना पर जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान मथुरा व भरतपुर से भी कुछ गौसेवक ट्रक का पीछा करते हुए वहां पहुंच गए थे। इस दौरान मौके से वाहन चालक फरार मिला।

गौसेवकों की मदद से कंटेनर ट्रक को लेकर हिण्डौन के फुलवाड़ा स्थित गौशाला पहुंचे। पशु चिकित्सक डॉ महेश गुप्ता ने बताया कि दम घुटने से गौवंशो की मौत हुई है। इधर ट्रेक्टर ट्रोली व जेसीबी द्वारा तेली की पंसेरी ले जाकर भूमिगत दफनाया गया।