ममता शर्मा
=============
#कटु_सत्य.
कुछ पढ़ी लिखी लडकियां ही ज्यादातर कोर्ट का चक्कर इसलिए लगा रहीं हैं…क्योंकि, उनसे घर का काम नहीं होता है ? पढ़ी लिखी लडकियां इसलिए भी एकाकी जीवन में रह रहीं हैं, क्योंकि, उनकी उसी व्यक्ति से पटरी नहीं खा रही है जिनके साथ अग्नि के सात फेरे लिए हुए हैं ?
क्योंकि उनकी शिक्षा उनको सामंजस्य बैठाना नहीं सिखाती, सास ससुर की सेवा का भाव नहीं सिखाती ?
ससुराल में एक मर्यादित जीवन में रहना नहीं सिखाती,
और सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात… अधिकतर पढ़ी लिखी लड़कियां… शायद अब लडकियां रही ही नहीं ? वे हर मामले में सबको सबक सिखाने की होड़ में लगी हुई हैं…शायद उनके अंदर की लड़की समाप्त हो चुकी है ?
पत्नी अब पति के लिए पत्नी नहीं अपितु एक जेलर, उसका मालिक बनने की होड़ में रहती है ? वह स्वयं के दोषों को अपनी ही गलतियों के कारण बढ़ा रही है ? ईर्ष्या, द्वेष, शक, कर्कश बोलना, चिंतन न करना, सामाजिकता से न रहना आदि बहुत से दोषों के कारण वह अपने ही परिवार को नष्ट कर रही हैं, जाने अनजाने अपने ही पति, बच्चों, परिवार, संबंधियों के हृदय में अपने लिए नफरत बो रही हैं ?
कानून के ढुलमुल रवैये, नए नए असामजिक नियमों के कारण, लिव इन में रहना, अवैध संबंध, समलैंगिता आदि ने और भी ज्यादा बेड़ा गर्क किया हुआ है….✍️
#आधुनिकता #फैशन #जीवन
Mastkahania
=========
कुछ लोग रिहाना जी की फ़ोटो के साथ मिया खलीफा जी का नाम लिख रहे हैं, यह ग़लत है, नासमझी है, आप अपना ज्ञान बढाइये और कमसे कम इन दोनों बहुमूल्य प्रतिभाओं में बेसिक अंतर जान लीजिए…रिहाना जी एक पाप सिंगर हैं हम आपने उनके गाने शायद ही सुने हों, मैंने तो नाम ही पहली बार सुना है। और मिया जी हॉलीवुड की अंतर्राष्ट्रीय अदाकारा हैं, जिनकी एक से बढ़कर एक फ़िल्में युवाओं ने देखी होंगी, उन्होंने कई तरह के रोल किये हैं कभी स्टूडेंट बनीं, तो कभी डॉक्टर, कभी दूधवाली तो कभी कुछ…वे जन जन की चहेती रही हैं।
सो आप लोग रिहाना जी को मिया जी के साथ मिक्स मत कीजिये…मिया जी जहाँ घर घर के वाशरूम तक अपनी पहचान बना चुकी हैं, रिहाना जी को अभी बहुत परिश्रम करना है उनके लेवल तक पहुँचने के लिए…
हालाँकि दोनों में समानता भी है, दोनों अव्वल नंबर की किसान रही हैं, इनकी एक से बढ़कर एक फसलें अंतरराष्ट्रीय मार्किट में फेमस रही हैं।
Mastkahania
===========
मुझे तब बेहद गुस्सा आया जब मै मात्र एक अंक से क्विज प्रतियोगिता हार गया।
और वो आखरी प्रश्न था…..
“औरतों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहाँ होते है ?”
अब आपकी तरह मुझे तो पक्का यकिन था की मै 100 प्रतिशत सही हूँ।
पर उन मादरचोद जजो का उत्तर था
….
अफ्रीका….।
Mastkahania
===========
मुझे ये मिठाईया बहूत पसंद है। *हमारी मिठाइयों पर गौर कीजिए, कुछ ना कुछ संदेश देती है*…..
जैसे
1⃣ *जलेबी*
आकार मायने नहीं रखता,
स्वभाव मायने रखता है,
जीवन मे उलझने कितनी भी हो, *रसीले और मधुर रहो* ॰॰
2⃣ *रसगुल्ला*
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,
*अपना असली रूप सदा बनाये रखें*
3⃣ *लड्डू*
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं!
*सकारात्मक प्रयास करते रहे.* ॰॰
4⃣ *सोहन पापड़ी*
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनानेवाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
*अपने लक्ष्य पर टिके रहो* ॰॰
5⃣ *काजू कतली*
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे,
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !
*आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है*
6⃣ *गुलाब जामुन*
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
*नम्रता यह एक विशेष गुण है*
7⃣ *बेसन के लड्डू*
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिरसे बंधकर लड्डु हुआ जा सकता है।
*परिवार में एकता बनाए रखें* ॰॰
आपको भी अच्छी लगी होंगी
https://fb.watch/kCulIDNVG3/
https://twitter.com/i/status/1248985160202084352