दुनिया

झूठे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बयान पर भड़के फ़िलिस्तीनी!

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एलान किया है कि तूफ़ान अल-अक्सा ऑप्रेशन के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति का निराधार दावे ने उनकी नैतिक कमज़ोरी को साबित कर दिया।

अल जजीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक बयान में घोषणा की है कि 7 अक्टूबर को यौन हिंसा पर आधारित फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बेबुनियाद दावा उनके नैतिक पतन का सबूत है।

हमास ने अपने बयान में कहा है कि इस प्रकार के बेहूदा दावे ज़ायोनियों के ऐसे बेतुके बयान फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ केवल प्रोपेगैंडा की रणनीति है।

बयान में कहा गया है कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के मुंह से फिलिस्तीनियों के नरसंहार, उनके जातीय सफ़ाए और बर्बर ज़ायोनी अपराधों को छुपाने के लिए, जनमत को प्रभावित करने के एक अन्य लक्ष्य के साथ, गुमराह करने के लिए ऐसे झूठ का इस्तेमाल किया गया है