देश

झुंझुनूं, सहा. निदेशक अशफ़ाक़ ख़ान ने किया देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
===========
सहा. निदेशक अशफाक़ खान ने किया देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
(सुरेश सैनी)(7851907721)
झुंझुनूं, 30 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय मेहाड़ा गुर्जर वास खेतड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में करीब 3 घण्टे ठहर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद किया और अध्यापन आदि के संबंध में जानकारी ली। खान ने अत्यंत रोचकपूर्ण तरीके से सभी छात्राओं को प्रेरणादायक बातें बताई और अपनी सफलता की कहानी छात्राओं के साथ साझा की। इसके बाद उन्होंने छात्रावास में छात्राओं के साथ भोजन करके भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। वहीं छात्राओं ने भी विद्यालय और छात्रावास की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद दिया। इस दौरान मो. अशफाक खान और पीआरओ हिमांशु सिंह ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्या भी साथ रहीं।