देश

झुंझुनूं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में गब्बर गैंग का हाथ : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
============
र्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या में गब्बर गैंग का हाथ:लाल कोठी पर पुलिस की रेड, मर्डर में 13 बदमाशों पर आरोप
सुरेश सैनी(7851907721)
झुंझुनूं एक घंटा पहले
लाल कोठी पर पुलिस की रेड।

झुंझुनूं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ लिए सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने देर रात झुंझुनूं शहर में स्थित आरोपियों के अड्डे पर रेड मारी। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला।

कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर
पुलिस को मौके पर बड़ी मात्रा में लाठी, सरिए, लोहे के पाइप आदि मिले हैं। पुलिस ने हवेली में रखा पूरा सामान जब्त कर लिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस रेड से इलाके में सहम गए। एसपी मृदुल कच्छावा भी देर रात मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने जिस हवेली में रेड की है, उस पर बदमाशों की ओर से कब्जा करने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या में गब्बर गैंग का हाथ है। हत्या के मामले में चार हिस्ट्रीशीटर सहित 13 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। गब्बर गैंग के सदस्यों ने तीन साल पहले पुलिस पर भी फायरिंग की थी।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के बाद छात्र नेताओं ने आरोप लगाया था कि शहर में राणी सती मंदिर के सामने स्थित एक हवेली, जिससे लाल कोठी भी कहते हैं, यहां पर अपराधियों और बदमाशों का अड्डा है। बदमाश यहीं पर रहते हैं और जिले में वारदात करते हैं।

एसपी मृदुल कच्छावा ने एएसपी डा. तेजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। एएसपी, डीएसपी सिटी, कोतवाल तथा सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल राणी सती के सामने स्थित लाल कोठी पर पहुंचा। चारों तरफ से घेर कर रेड की। मौके पर पुलिस को कोई भी नहीं मिला। मौके पर बड़ी संख्या में लाठी, सरिए, लोहे के पाइप मिले है। इसके अलावा कोठी में जो भी सामान था, पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस तीन ट्रकों में भर पूरे सामान को साथ ले गई।

पुलिस ने इस हवेली को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कहना है कि सूचना मिल रही थी कि यह अपराधियों को अड्डा है। इसके मालिकाना हक को लेकर भी जांच की जा रही है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि दो तीन हिस्ट्रीशीटरों ने मिलकर इस हवेली पर कब्जा कर रखा है, यहां पर बदमाशों का अड्डा बना रखा है।

एसपी ने आश्वसन के बाद तुरंत की कार्रवाई
राकेश झाझड़िया की हत्या के बाद परिजन और छात्र धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने और लाल कोठी में बदमाशों के अड्डे की बात बताई थी। मांग की गई थी कि लाल कोठी पर कार्रवाई की जाए, यह बदमाशों का अड्डा है। एसपी मृदुल कच्छावा अस्पताल में धरना स्थल पर पहुंचे थे। उनके समर्थकों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।