देश

झारखंड में INDIA की 7 गारंटी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं महिलाओं सहित हर निवासी को सशक्त करने वाली हैं : Rahul Gandhi

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
झारखंड में INDIA की 7 गारंटी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं महिलाओं सहित हर निवासी को सशक्त करने वाली हैं।

भाजपा झारखंड की जनता और विशेष रूप से आदिवासियों से उनका हक़ छीनना चाहती है। हम किसी भी क़ीमत पर उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

हम जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा करेंगे और संविधान को ख़त्म करने की सोच रखने वालों को मिलकर रोकेंगे।

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate

महाराष्ट्र की जनता एकजुट रहेगी तो महाविकास आघाड़ी की सरकार

महिलाओं को 3000 महीना & फ़्री बस सेवा देगी
किसानों का क़र्ज़ माफ होगा
25 लाख का हेल्थ बीमा होगा
बेरोजगारों को 4000 महीना मिलेगा
जातिगत जनगणना होगी

कोई बँटेगा नहीं. सब संविधान के साथ, महाविकास आघाड़ी के साथ हैं

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate
आज के दिन 2016 में नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी

BJP तो हर चीज़ का उत्सव मनाती है: यह दिवस, वो दिवस, फलाना दिवस, ढिमकाना दिवस

लेकिन नोटबंदी दिवस नहीं मनाते

क्योंकि महामानव के इस तुगलकी फरमान ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर
कारखाने बंद, नौकरियां नष्ट, निवेश और उपभोग सब बर्बाद कर दिया

👉👉हासिल क्या हुआ?

▪️8.2% की ग्रोथ जो उस वक्त 4.1% पर लाकर आधा कर दिया था

▪️15.41 लाख करोड़ रुपए की नोटबंदी हुई थी जिसमें से महज़ 10,720 करोड़ वापस बैंकों में नहीं आया, बाक़ी सब पैसा बैंक में लौट कर white ही गया – मतलब सिर्फ़ 0.7% की नोटबंदी हो पायी

▪️RBI ने तो नए नोट छापने में 20,000 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए

▪️जिस cash less economy का दंभ भरा जाता था आज भारत की economy में क़रीब 36 लाख करोड़ रुपए कैश में है जो 2017-17 में महज़ 13 लाख करोड़ रुपए थे

▪️Terror Funding बंद नहीं हुई, आज भी आतंकी हमले हो रहे हैं

मोदी ने नोटबंदी करके सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने पूंजीपति मित्रों का फ़ायदा किया और आज भी जिन 100 लोगों की नोटबंदी के दौरान मौत हुई उसका कोई जवाबदेह नहीं है

तो मोदी जी इसलिए नोटबंदी दिवस नहीं मनाते