नई दिल्ली: भारत में भीड़ के द्वारा अब तक सैकड़ों मुसलमानों को निशाना बनाया जाचुका है,लेकिन सरकार की आँखें नही खुल रही हैं,गाँय के गोश्त के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है और उनकी हत्या करदी जाती है,उत्तर प्रदेश के दादरी में अख़लाक़ नामी एक व्यक्ति को भीड़ ने बीफ के शक में मार दिया था।उसके बाद से ये सिलसिला आगे बढ़ता जारहा है,अब समाचार झारखण्ड से आरही है जहां मुसलमानों की शादी में बीफ के शक के उत्पात मचाया गया है।
झारखंड में बीफ की अफवाह पर बवाल हो गया है। उन्मादी भीड़ शादी में घुस गई और मुस्लिमों के घर पर पत्थरबाजी भी की गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना राज्य के कोडरमा जिले की है। बताया जाता है शादी में मेहमानों को बीफ परोसने की अफवाह के बाद बड़ी तादाद में लोग जुट गए थे। पुलिस ने बताया कि हालात को नियंत्रित करने के लिए डोमचांच ब्लॉक के नवाडीह गांव और आसपास के इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगानी पड़ी।
https://twitter.com/IronyOfIndia_/status/986929027884703749?s=19
भीड़ ने एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर डाली और गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की गई। कोडरमा की पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उनके मुताबिक, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
On a rumour created by a small group of men who gathered to insist that beef was being served at an onging wedding a mob in Jharkhand gathered& attacked a wedding reception, assaulted the family,guests, broke down doors,smashed belongings &vehicleshttps://t.co/wEACS1IIpX
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) April 19, 2018
मांस के नमूने की होगी फोरेंसिक जांच: एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि शादी समारोह में पड़ोसे गए मांस के नमूने की जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह बीफ था की नहीं। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के घर के पीछे स्थित खेत में खुर और हड्डियां देखी थीं।
ग्रामीणों का आरोप है कि शादी के बाद रिसेप्शन में सोमवार (16 अप्रैल) रात को बीफ परोसा गया था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर डाली थी, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। इसके अलावा कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए राज्य की राजधानी रांची भेजा गया है।
बता दें कि बीफ के शक में पिछले साल भीड़ ने झारखंड के रामगढ़ में मांस व्यवसायी अलीमुद्दीन अंसारी की सरेआम हत्या कर दी थी। फोरेंसिक जांच में वह बीफ ही निकला था। इस मामले में स्थानीय अदालत ने गौरक्षक दल के 11 सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में बीफ के संदेह में उन्मादी भीड़ कई बार हमले कर चुकी है।