देश

झारखंड : दोनों ने घर से भागकर शादी की थी, हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए गए!

झारखंड के साहेबगंज ज़िले में रबिता पहाड़िन नाम की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक़, अभी तक लगभग 18 टुकड़े बरामद किए गए हैं. रबिता की शादी एक महीने पहले दिलदार अंसारी से हुई थी. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी.

दिलदार की ये दूसरी शादी थी, पहली पत्नी भी दिलदार के घर में ही रहती थीं. रबिता आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की बताई जा रही है. मामले में दिलदार से परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ चल रही है.

डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि हत्या 16 दिसंबर की रात को की गई है. पहली नजर में पति दिलदार की संलिप्तता नजर आ रही है. हालांकि कुछ दिन पहले इसने पत्नी के गायब होने का सनहा (शिकायत) बोरियो थाने में दर्ज कराया था.


ANI
·
18 दिस॰ 2022
@ANI
@ANI को जवाब दे रहे हैं
Rubika Pahadi was the 2nd wife of Dildar Ansari, he already had a wife. This was the cause of their personal dispute. Due to this, they murdered her and chopped her into pieces. The probe reveals the involvement of her husband. A probe is on: Sudarshan Prasad Mandal, DIG Santhal

ANI
@ANI

The deceased was chopped off into 18 pieces. As far as the question as to who was involved as the accused, the investigation is going on: Sudarshan Prasad Mandal, DIG Santhal on woman murdered and chopped off in Sahibganj, Jharkhand

फिलहाल दिलदार के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि रबिता की हत्या साजिश के तहत की गई है. हत्या कर शव के टुकड़े को पास के आंगनबाड़ी केंद्र में फेंक दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक दिलदार की यह दूसरी शादी थी. जिसकी वजह से उसके परिवार में कलह हो रहा था. शादी एक महीना पहले होने की बात मृतका के पति ने बताया है. उसने यह भी बताया है कि शादी से दो साल पहले भी वह साथ रहा करते थे.

“आशंका है कि इसी कलह के कारण रबिता की हत्या की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अनुसंधान जारी है.”

स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक रबिता की सास मरियम खातून, पति दिलदार सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.