देश

झारखंड : ताजिया के हाईटेंशन वाली 11 हज़ार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत!

झारखंड के बोकारो ज़िले के खेतको गांव में मुहर्रम का ताजिया हाईटेंशन वाली 11 हज़ार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है.

ज़िले के एसपी ने बीबीसी से इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि करेंट लगने के कारण इन चार लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में दस लोग घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.

घटना के संबंध में बोकारो के एसपी प्रियादर्शी आलोक ने बताया कि आज सुबह पांच बजे के क़रीब चार ताजिया को मुस्लिम समाज के लोग गांव में घुमा रहे थे.

उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तार के निकट से तीन ताजिया निकलने के बाद चौथे ताजिया के गुंबद की ऊपरी नोक पर लगा लोहे का रॉड हाईटंशन वायर के संपर्क में आ गया.

सुबह बारिश हुई थी इस लिए ताजिया भीगे होने के कारण उसमें करंट दौड़ गया और उसे पकड़ने वाले लोग करंट के संपर्क में आ गए.

खेतको गांव के मुखिया शब्बीर अंसारी कहते हैं कि कुल तेरह लोग ताजिया को पकड़े हुए थे, जो करंट की चपेट में आए.

उन्होंने बताया कि हम इन 13 घायलों को लेकर बोकारो स्टील सिटी बीजीएच अस्पताल ले गए. जहां आसिफ अंसारी, इनामुल हक़, गुलाम हुसैन व साजिद अंसारी को मृत घोषित किया गया. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मोहम्मद सरताज आलम

बीबीसी हिंदी के लिए