गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में शुक्रवार को पुलिस ने ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपियों को बलबड्डा थाना क्षेत्र चौरा से, जबकि एक अन्य आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के गोढी से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, गांजा व नकदी बरामद की।
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की आठ पुड़िया (कुल वजन 1.91 ग्राम), 86,500 रुपये नकद, दो लाइटर, गांजा की चार पुड़िया (कुल वजन सात ग्राम) और एक चिलम बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से अविनाश यादव उर्फ अवाम और चुन्नू मंडल उर्फ निशांत भारती गांधीनगर (गोढी) के रहने वाले हैं, जबकि सुनील कुमार राय गोढीघाट का निवासी है।