उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर : सब्ज़ी व्यवसायी की मौत पर परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका, मौक़े पर पहुँची पुलिस : मनीष श्रीवास्तव की ख़बर!

Manish Srivastav
==============
सब्जी व्यवसायी की मौत पर परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका, मौके पर पहुँची पुलिस
जौनपुर नगर कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र फिरोशेपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति शमशीर पुत्र रफिक का शव घर से कुछ ही दूरी पर पाया गया। घटना की सूचना पर मौके से पहुँची थाना पुलिस। शमशीर की अचानक हुई मौत को लेकर परिजनों द्वारा जाताई गई अनहोनी की आशंका। परिजन शमशीर की मौत पर हत्या की आशंका जता रहे हैं जिस पर मौके से पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह व भंडारी चौकी प्रभारी ताड़केश्वर राय द्वारा शमशीर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कार्यवाही में जुटे। पूरा मामला फिरोशेपुर निकट गल्ला मंडी का बताया जा रहा हैं।