उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर : पीएचसी का काला चिट्ठा खुलता देख बौखलाए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पत्रकारों को दे डाली नसीहत-बीर बहादुर सिंह पत्रकार की ख़ास रिपोर्ट-वीडियो

कहा सरकारी आवास में चाहे जिसके साथ रहकर चाहे जो करूं, हस्तक्षेप का किसी को अधिकार नहीं –

मुंगराबाद शाहपुर (जौनपुर) । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में व्यापक पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार एवं ध्वस्त होती जा रही चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद बौखलाए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार व्यवस्था में सुधार लाने की बजाय पत्रकारों को नसीहत देने लगे हैं।हद तो तब हो गई जब वह खबर कवरेज करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे पत्रकारों को देखते ही बौखला गए तथा उन्हें सबक सिखाने की धमकी देने लगे। मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फैली व्यापक पैमाने पर अनियमितता की सूचना मिलने पर कुछ पत्रकार सोमवार की दोपहर लगभग 01 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा धमके। पत्रकारों ने देखा कि लैब टेक्नीशियन के परीक्षण केन्द्र में बाहरी लोग मरीजों की जांच कर रहे थे। पत्रकारों को देखते ही तथाकथित लोग सिर पर पैर रखकर नौ दो ग्यारह हो गए।लैब में मिली एक बालिका ने बताया कि एल टी साहब कही बाहर चले गए हैं। उन्होंने हमें मरीजों की जांच करने के लिए कहा है। पत्रकार इस प्रकरण को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार के चैम्बर में पहुंचे तो पता चला कि डाक्टर साहब आधे घंटे पहले ही अपने सरकारी आवास पर चले गए हैं। जबकि मरीज इधर उधर भटक रहे थे। पूछे जाने पर ओपीडी में कार्यरत चिकित्साधिकारी डा० ओमप्रकाश ने बताया कि एलटी के बारे में एमओआईसी से बात करिए।वह पूरी तरह मूड में आ गया है। जिससे जांच प्रक्रिया बाधित हो रही है। पत्रकार प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार के सरकारी आवास पर जा धमके जहां पहले से ही तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी के कथित रिस्तेदार ने बताया कि डा० साहब खाना खा कर आराम फरमा रहे हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि अभी लगभग एक बज रहे हैं। ओपीडी के समय पर डाक्टर साहब सो रहे हैं? ।के सवाल पर वह मौन साध आवास में जाकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार को बातें बताई। तब तक पत्रकार स्वास्थ्य केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे।जिसे देखकर बौखलाए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार पत्रकारों से गर्मागर्म बहस करते हुए उन्हें नसीहत देने लगे। बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र पर पत्रकारों के साथ किए जा रहे व्यवहार की जानकारी होते ही अन्य पत्रकार भी स्वास्थ्य केंद्र पर जा धमके।जिसे देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार स्वास्थ्य केंद्र से नौ दो ग्यारह हो गए। बताया जाता है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार द्वारा जहां अपने सरकारी आवास पर बेखौफ होकर प्राइवेट प्रैक्टिस की जाती है वहीं पैथालाजी सेंटर के लेटर पैड पर ही बाहरी मेडिकल स्टोर से दवा लिखी जाती है। पत्रकारों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर धूलधूसरित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।इस सम्बन्ध में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने बताया कि यदि एक पखवाड़े के भीतर पीएचसी की व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो व्यापार मंडल जनान्दोल करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।