उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर : ज़िला कारागार अस्पताल में भर्ती पॉक्सो एक्ट के कैदी की इलाज के दौरान मौत, मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

Manish Srivastav
===========
जिला कारागार अस्पताल में भर्ती पॉक्सो एक्ट के कैदी की इलाज के दौरान मौत,
जौनपुर/रामपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम गंधौना (मधुपट्टी) निवासी विजय कांत गौतम पुत्र रामचरण गौतम 31 वर्षीय दिनांक दिनांक 26/09/2018 को अपराध संख्या 62/18 सत्र परीक्षण संख्या 111/18 धारा 363, 366, 368, 376 आईपीसी एवम 5/6पॉक्सो एक्ट थाना रामपुर जिला कारागार में कैद था जो ओरल कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। जो इलाज हेतु दिनांक 02/12/2022 से जिला कारागार अस्पताल में भर्ती था, जिसका बीएचयू वाराणसी से उपचार चल रहा था। आज दिनांक 16/02/2023 को अचानक तबियत अधिक खराब होने पर प्रातः 06:40 पर जीवन रक्षार्थ उसे जिला कारागार अस्पताल से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा 07:00 बजे उसे देखते ही मृत घोषित किया गया। बंदी के परिजनों को सूचित किया गया है जिला कारागार में स्थिति सामान्य है।