उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर ,कात्यायनी कान्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में स्काउट व पीटी की शिक्षण प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुए!तस्वीरें!

कात्यायनी कान्वेंट बालिका जूनियर हाई
स्कूल हरईपुर में स्काउट व पीटी की शिक्षण
प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुए

जौनपुर , उत्तर प्रदेश
शनिवार को कात्यायनी कान्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में स्काउट व पीटी की शिक्षण और प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया जिसमें सभी कक्षा के बच्चों व शिक्षकों ने अपनी अपनी भूमिका का निर्वाह किया कार्यक्रम के संयोजक मीरा चौहान स्काउट गाइड कात्यायनी सिंह प्रशिक्षक प्रधानाचार्य श्रीमती गीता सिंह श्रीमती मनोरमा यादव शब्द भेद सिंह उपदेश सिंह शिवा सिंह श्रीमती सुषमा प्रजापति पृथ्वीराज सिंह चौहानप्रबंधक डॉ घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट से बच्चों में शारीरिक व मानसिका विकास होता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए बच्चों को हर शनिवार को पीटी जरूर हर विद्यालय में होना चाहिए बच्चों को मनोरंजन हो जाता है और बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा देने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है इसलिए हर विद्यालय को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए