दुनिया

जो हथियार यूक्रेन के लिए भेजे जा रहे हैं उनके अतिवादी गुटों के हाथों में चले जाने की संभावना अधिक हो गयी है : चीन

संयुक्त राष्ट्रसंघ में चीनी राजदूत ने कहा है कि जो हथियार यूक्रेन के लिए भेजे जा रहे हैं उनके अतिवादी गुटों के हाथों में चले जाने की संभावना अधिक हो गयी है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद की बैठक में चीनी राजदूत गुंग शवांग ने कहा कि कुछ रिपोर्टें इस बात की सूचक हैं कि जो हथियार यूक्रेन के लिए भेजे गये थे उनमें से कुछ मध्यपूर्व और अफ्रीका के सशस्त्र गुटों को गैर कानूनी ढंग से मिल गये हैं। उन्होंने यह बात सुरक्षा परिषद की बैठक में कही।

इस बैठक में रूसी राजदूत वासेली नेबेन्ज़िया ने भी कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि वाशिंग्टन और कीव ने एक बार से अधिक परोक्ष रूप से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी विशेषज्ञ यूक्रेन की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका के सैन्य राडारों और सेटलाइटों की भी मदद हासिल है।

ज्ञात रहे कि रूस-यूक्रेन युद्ध को आरंभ हुए लगभग 10 महीने का समय हो रहा है और अब तक इस युद्ध में दोनों पक्षों की जान माल की भारी तबाही हो चुकी है।