देश

जो चुनाव जीत रहे हैं, वो जाएँ और अपनी ही बेटी से पूंछें कि हम बलात्कारियों को ”#संस्कारी” बोल कर आये हैं : कनहियाँ कुमार का बीजेपी पर ज़ोरदार हमला : वीडियो

 

 

आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से जयराम रमेश और कनहियाँ कुमार दुवारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर देश की मौजूदा राजनीती से जुड़े अनेक मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए, साथ ही मोदी सरकार, बीजेपी पर ज़ोरदार हमले किये

मीडिया से बात करते हुए कनहियाँ कुमार ने कहा, आप बिलकिस बानो के बलात्कारी को संस्कारी कहियेगा ये सही बात है, जो चुनाव जीत रहे हैं, वो जाएँ और अपनी ही बेटी से पूंछें कि हम बलात्कारियों को ”संस्कारी” बोल कर आया हैं, ये सही है