दुनिया

जो कुछ ज़ायोनी सरकार और उसकी समर्थक पश्चिमी शक्तियां ग़ज़ा और लेबनान में अंजाम दे रही हैं वह हिटलर के अपराध से बदतर है : मादुरो

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक बयान में कहा था कि जो कुछ ज़ायोनी सरकार और उसकी समर्थक पश्चिमी शक्तियां अंजाम दे रही हैं वह जर्मन नाज़ियों और हिटलर के अपराध से बदतर है।

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक बार फ़िर ग़ज़ा पट्टी और लेबनान में ज़ायोनी सरकार के अपराधों की कड़ी भर्त्सना की और बल देकर कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू को दैत्य बना दिया है।

पार्सटुडे ने समाचार एजेन्सी मेहर के हवाले से बताया है कि उन्होंने इस बारे में कहा कि जिस काम को अंजाम देने की हिम्मत हिटलर में नहीं थी इस समय उस काम यह दैत्य यानी नेतनयाहू अंजाम दे रहा है और इस दैत्य को अमेरिकी साम्राज्य और यूरोपीय संघ ने बनाया है।

वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने रविवार को एक बयान जारी करके एलान किया था कि इस देश ने लेबनान वासियों के लिए 14 टन मानवताप्रेमी सहायता भेजी है जिन्होंने ज़ायोनी सरकार के हमलों से बचने के लिए सीरिया में शरण ली है।

इस बयान के अनुसार इस सहायता को वेनेज़ोएला के लोगों ने दिया है और Simón Bolívar International Airport से सीरिया भेजी गयी।

इससे पहले हफ़्ते भी तूफ़ानुल अक़्सा ऑप्रेशन के अवसर पर निकोलस मादुरो ने एलान किया था कि आज जो कुछ मध्यपूर्व में हो रहा है वह विवाद नहीं है बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप की ओर से एक साम्राज्यवादी परियोजना है जिसका लक्ष्य इस क्षेत्र पर क़ब्ज़ा करना व वर्चस्व जमाना है।

उन्होंने कहा कि इस्राईल हसन नस्रुल्लाह और इस्माईल हनिया की हत्या करके उस युद्धविराम को रोकने की चेष्टा में था जिसका स्थापित होना निकट था। उन्होंने कहा कि नेतनयाहू ने अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों और ग़ज़ा में शरणार्थी शिविरों पर बमबारी की। क्या यह जंग है? बल्कि यह नस्ली सफ़ाया है।

इसी प्रकार निकोलस मादुरो ने तूफ़ाने अक़्सा ऑप्रेशन की वर्षगांठ के अवसर पर उस जंग की ओर संकेत किया जो उसने ग़ज़ा के ख़िलाफ़ आरंभ कर रखा है और इस बिन्दु पर बल दिया कि यह नस्ली सफ़ाये की सबसे बदतरीन जंग है।

उन्होंने कहा कि 27 हज़ार बच्चों और 10 हज़ार से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी गयी। इसके अलावा ग़ज़ा में नेतनयाहू के बमों से 80 प्रतिशत मकान तबाह हो गये हैं।

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इससे पहले कहा था कि जो कुछ ज़ायोनी सरकार और उसकी समर्थक पश्चिमी शक्तियां अंजाम दे रही हैं वह जर्मन नाज़ियों और हिटलर से बदतर है। उन्होंने संकेत किया कि इस समय वे लेबनान की ओर बढ़ रही हैं जबकि इससे पहले वे लीबिया और इराक़ को तबाह कर चुकी हैं। उनके अनुसार जो कुछ हो रहा है वह अरब राष्ट्रों के विरुद्ध युद्ध है।