देश

जैसलमेर, ज़िला कलक्टर करेंगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं का मार्गदर्शन

सोमवार को डीआरडीए हॉल में होगा करियर काउसलिंग कार्यक्रम

जैसलमेर, 08 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा 11वीं,12वीं,कॉलेज में अध्ययनरत छा़त्राऐं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर महोदया की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2022 को प्रातः10ः30 बजे डीआरडीए सभाकक्ष कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर में किया जायेगा, जिसमें कलेक्टर महोदया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) के विभिन्न पहलुओं पर बालिकाओं के साथ संवाद किया जाएगा। इसी कड़ी में राजस्थान न्यायिक सेवा,प्रषासनिक सेवा के साथ ही कक्षा 12वीं उतीर्ण करने के पश्चात् बालिकाऐं किन-किन क्षेत्रों में अपना भविष्य निर्माण कर सकती है पर विषय विषेषज्ञों द्वारा चर्चा की जावेगी। जिले की इच्छुक बालिकाऐं ज्ञानार्जन के लिए उपस्थित हो सकती है।