देश

जैसलमेर, राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम की ज़िला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी

जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला स्तर पर 14 सितंबर, 2022 को राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नसिप कार्यक्रम के तहत माहवार होने वाली कार्यषाला की कड़ी में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जैसलमेर द्वारा शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे डीआरडीए सभागार, जिला कलक्टर जैसलमेर में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजिन किया गया।

इस कार्यषाला में जैसलमेर जिले में कार्यरत समस्त राजीव गाधी युवामित्रों द्वारा भाग लिया गया। कार्यषाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक हेमाराम जरमल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर से विजय सिंह व उम्मेदाराम ने भी भाग लेकर अपने अपने विभाग की सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं के बारे में राजीव गांधी युवों मित्रों से विस्तार से चर्चा की।

सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर रूपाराम नगाणी द्वारा प्रत्येक इन्टर्स से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी इन्टर्न्स को अपने अधीन प्रत्येक राजस्व ग्राम से 05-05 राजीव गांधी युवा वॉलिन्टियर्स ¼RYV½ का चयन करने के निर्देष दिए। तथा राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम राजीव गांधी युवा मि़त्र इन्टर्नसीप को गभीरता से करने एवं प्रत्येक आमजन तक सरकार की समस्त फ्लैगषिप योजनाओं का लाभ पहुचाने का आग्रह किया।

इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों तथा सांख्यिकी विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यषाला में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेषक रूपाराम नगाणी द्वारा सभी इन्टर्नस एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।