दुनिया

जेहादे इस्लामी संगठन-मानवीय बुनियादों पर दो बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार!

जेहादे इस्लामी संगठन की सैनिक शाखा क़ुद्स ब्रिगेड ने कहा है कि वह दो क़ैदियों को मानवीय बुनियादों पर रिहा करने के लिए तैयार है।

क़ुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने कहा कि हम अपने पास मौजूद क़ैदियों में से दो को मानवीय बुनियादों पर रिहा करने के लिए तैयार हैं।

प्रवक्ता का कहना था कि हमने मानवीय और स्वास्थ्य की बुनियाद पर हना कात्सीर को रिहा करने का फ़ैसला किया है क्योंकि ग़ज़ा पर इस्राईल की बमबारी की वजह से जो हालात पैदा हुए हैं उनमें हो सकता है कि बूढ़ी महिला के लिए दवा का प्रबंध कर पाना कठिन हो जाए।

प्रवक्ता ने इसी तरह याग़ील याक़ूब नाम के क़ैदी को भी रिहा करने के फ़ैसले का एलान किया है जो किशोर है। जबकि इस्राईली जेलों में हमारे सैकड़ों किशोर लंबे समय से बंद हैं।

प्रवक्ता का कहना था कि जब हालात अनुकूल हो जाएंगे तो क़ैदियों को रिहा किया जाएगा।

दूसरी ओर क़ुद्स ब्रिगेड ने कहा कि हम शुरू से अलअक़सा तूफ़ान आप्रेशन का हिस्सा हैं और क़स्साम ब्रिगेड में अपने भाइयों के साथ मिलकर यह जंग लड़ रहे हैं।

अबू हम्ज़ा ने फ़िलिस्तीनी जनता के प्रतिरोध की सराहना की और कहा कि ग़ज़ा पट्टी में इस्राईल नस्ली सफ़ाया कर रहा है लेकिन फ़िलिस्तीनी जनता बहादुरी से डटी हुई है। उन्होंने कहा कि हम ग़ज़ा में इस्राईल के सारे प्रोग्राम कुचलकर रख देंगे।

प्रवक्ता ने आश्वासन दिलाया कि रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ पूरी तरह सुरक्षित और मज़बूत है। और ज़मीनी लड़ाई में इस्राईली सेना को नाकों चने चबवा रही हैं।