देश

जेल में हर कोई सलमान से मिलता रहा तो आसाराम चिल्लाए मुझसे तो कोई मिलने नही आया

नई दिल्ली: काले हिरण के शिकार के करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने अपना फैसला सुनाते हुए अभ‍िनेता सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर द‍िया था। बॉलीवुड अभिनेता ने सलमान खान ने गुरुवार और शुक्रवार की रात जेल में गुजारी। सलमान खान को जेल में बैरक नंबर 2 में रखा गया है जबक‍ि उनके पास ही बैरक नबंर एक में आसाराम को रखा गया है।

शुक्रवार को जमानत पर फैसला न आने के बाद सलमान से मिलने, ऑटोग्राफ लेने के लिए जेल प्रहरी, संतरी और सुरक्षाकर्मी आते रहे। पास की बैरक में बैठे आसाराम को यह देखकर नागवार गुजरा। दैन‍िक भास्‍कर के मुताब‍िक, उसने जेलकर्मियों से कहा कि- मुझसे मिलने तो कभी नहीं आए, ये सेलिब्रिटी है इसलिए मिलने जा रहे हो। वहीं झुलसाती गर्मी के बावजूद जेल के बाहर एक ओर सलमान के प्रशंसक तो दूसरी ओर आसाराम के समर्थक डटे हुए थे। सलमान के समर्थकों को जैसे ही मीडिया कर्मियों से पता चला कि आज जमानत नहीं होगी तो उनमें निराशा छा गई।

आते रहे मुलाकाती

न‍ियमों का उल्‍लंघन कर जेल प्रशासन ने सलमान खान के ल‍िए अपने अधिकारों का दुरुपयोग खूब किया। अधिकारिक रूप से 4 लोगों को ही केवल म‍िलवाया जा सकता है, लेक‍िन शुक्रवार को सलमान से प्रिटी जिंटा, अलवीरा, अर्पिता व शेरा के अलावा जेलकर्म‍ियों के बच्‍चे और अन्‍य लोग भी म‍िलने पहुंच गए। खबर के मुताब‍िक इस बात से जेल में बंद बाकी कैदियों के पर‍िवार के लोगों ने नाराजगी भी जाह‍िर की। जेल प्रणाली के अनुसार, एक सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकी द‍िन मुलाकात की जा सकती है।

बता दें क‍ि 1998 में सलमान खान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूट‍िंग के स‍िलस‍िले में जोधपुर में थे। उनके साथ सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी मौजूद थे। आरोप है कि सलमान ने घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर की रात हिरणों के शिकार किया।

नहीं खाया था गाना

शुक्रवार सुबह नाश्‍ते में सलमान खान को चाय और दल‍िया द‍िया गया लेक‍िन सलमान ने दल‍िया की जगह कैंटीन से दूध और ब्रेड का नाश्‍ता ऑर्डर देकर मंगाया। सूत्रों ने बताया क‍ि सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा ने उन्‍हें नाश्‍ता कराया है शेरा ने सलमान के ल‍िए न्‍यूजपेपर भी भ‍िजवाए। सलमान खान ने जेल में कैद‍ियों वाली यून‍िफार्म नहीं पहनी, उन्‍होंने अपने ही कपड़े पहने। सलमान की फैमिली ने जेल की कैंटीन में 400 रुपये जमा करवाए थे ताकि वो अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकें। सलमान खान की जमानत याच‍िका पर शनि‍वार को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे में शुक्रवार रात जेल में बीतेगी।