उत्तर प्रदेश राज्य

जेल में बंद अतीक़ अहमद के बेटे अली ने खुद को ज़ख़्मी किया, क्या इसे भी अस्पताल लाया जायेगा?

जेल में बंद अतीक़ अहमद के बेटे अली ने खुद को ज़ख़्मी किया, क्या इसे भी अस्पताल लाया जायेगा?

The Lallantop
17 अप्रैल की दोपहर नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने दीवार पर सिर मार कर खुद को घायल करने की ख़बरें आईं. कहा गया कि अतीक की मौत के बाद से अली बेहद तनाव में था. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि अली ने खुद का सिर दीवार पर पटक-पटक कर घायल किया है जिसे जेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन सच क्या है? क्या वाकई में अतीक के बेटे ने खुद को घायल किया है.

The Lallantop
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारों को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है. नैनी जेल में पुलिस को इनपुट था कि इन तीनों पर हमला हो सकता है. ऐसे में सुरक्षा के हवाले से सोमवार दोपहर सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया.