दुनिया

जेनीन पर इस्राईल का हमला जारी रहने की स्थिति में नये सिरे से आरंभ होगा यमन का मिसाइली हमला!

पार्सटुडे- यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने कहा है कि पश्चिमी किनारे के जेनीन नगर पर इस्राईली हमलों के जारी रहने की स्थिति में यमन का मिसाइल हमला नये सिरे से आरंभ होगा। इस बात की सूचना एक ज़ायोनी संचार माध्यम ने दी है।

ज़ायोनी वेबसाइट “Hadshot Bazman” ने बुधवार को एक संक्षिप्त ख़बर में एलान किया है कि यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी किनारे पर स्थित जेनीन में इस्राईली हमले जारी रहे तो यमन के मिसाइली और ड्रोन हमले फ़िर से आरंभ होंगे।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार को जेनीन शहर में अपने हमलों को आरंभ किया है जिसे फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं का सामना हुआ।

ज़ायोनी सैनिकों ने जेनीन शहर पर हमला करके अब तक 10 फ़िलिस्तीनियों को शहीद और 40 अन्य को घायल कर दिया।

इसी परिप्रेक्ष्य में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने पिछले चार दिनों में पश्चिमी किनारे पर अपनी कार्यवाहियों में एक ज़ायोनी सैनिक को हताहत और 11 अन्य को घायल कर दिया।

सात अक्तूबर 2023 को आरंभ होने वाले तूफ़ाने अक़्सा ऑप्रेशन के साथ पश्चिमी किनारे और अतिग्रहित क़ुद्स में फ़िलिस्तीनी जवानों और संघर्षकर्ताओं ने भी ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी सरकार के अपराधों का जवाब दिया। ज़ायोनी सैनिकों ने इस अवधि के दौरान पश्चिमी किनारे पर भी सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों को शहीद और घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *