दुनिया

जेनिन में इस्राईल ने किया नरसंहार, तेलअवीव में मचा हाहाकार, फ़िलिस्तीनी जियालों ने आतंकी इस्राईल से लिया बदला : रिपोर्ट

अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस के पूर्व में स्थित एक चरमपंथी यहूदियों के आराधनालय में हुई गोलीबारी में कम से कम 7 कट्टरपंथी ज़ायोनी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार देर रात फ़िलिस्तीनी जियालों ने वह कर दिखाया कि जिसके बारे में अवैध ज़ायोनी शासन के अधिकारियों ने सपने में भी नहीं सोचा था। अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस शहर के पूर्व में स्थित चरमपंथी यहूदियों के उपासनागृह में उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब फ़िलिस्तीनी जियालों ने एक शहादत प्रेमी कार्यवाही करते हुए वहां फ़ायरिंग करके 7 कट्टरपंथी यहूदियों को मार गिराया और 12 अन्य को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि गुरुवार को फ़िलिस्तीन में वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में आतंकी इस्राईल ने भारी तांडव करते हुए 9 फ़िलिस्तीनियों की बेरहमी से हत्या कर डाली थी, जिसके बाद पूरे फ़िलिस्तीन में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध संगठनों ने इस्राईल को उसके इस पाश्विक हमलों के ख़िलाफ़ जवाबी हमले की चेतावनी दी थी।

इस बीच अलजज़ीरा न्यूज़ चैनल ने जानकारी दी है कि चरमपंथी यहूदियों के ख़िलाफ़ शहादत प्रेमी कार्यवाही करने वाले फ़िलिस्तीनी जियालों में से एक को आतंकी इस्राईली सेना ने शहीद कर दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक़, शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी जियाले का नाम “ख़ैरी अलक़म” है। बता दें कि शहीद ख़ैरी अलक़म के दादा को भी वर्ष 1998 में एक अवैध कॉलोनी वासी ने हमला करके उन्हें शहीद कर दिया था। अलमायादीन नेटवर्क के अनुसार, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन “अरीनल उसूद” ने घोषणा की है कि इस संगठन के जियालों ने हाल ही में वेस्ट बैंक में स्थित आतंकी इस्राईली सेना की चार चेक पोस्टों को अपने हमलों का निशाना बनाया है।


जेनिन में इस्राईल ने किया नरसंहार, ग़ज़्ज़ा से शुरू हो गए मिसाइल हमले, टकराव बढ़ने के आसार

फ़िलिस्तीन में वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में इस्राईल ने भारी तांडव करते हुए 9 फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर डाली जिसके बाद पूरे फ़िलिस्तीन में सनसनी फैल गई है। गज़्ज़ा के इलाक़े से मिसाइल फ़ायर किए गए जो ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों पर गिरे।

मीडिया ने बताया कि इस्राईली सेना जेनिन के इलाक़े में घुस गई और उसने वहां 9 फ़िलिस्तीनियों को क़त्ल कर दिया।

इसके बाद ग़ज़्ज़ा से मिसाइल हमले शुरू हुए और कुछ मिसाइल ज़मीन से हवा में उन युद्धक विमानों पर फ़ायर किए गए जो ग़ज़्जा के ऊपर उड़ रहे थे।

गुरुवार की सुबह इस्राईली सेना ने जेनिन में बड़ा हमला किया था जिसमें एक बूढ़ी महिला सहित 9 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए और दर्जनों घायल हुए।

इस्राईली सेना ने कहा है कि उसने जेहादे इस्लामी संगठन से तअल्लुक़ रखने वाले तीन वांछितों को पकड़ने के लिए यह हमला किया था। यह आप्रेशन कई घंटे चला जिसके दौरान भीषण झड़पें हुईं।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रवक्ता नबील अबू रदीना ने कहा कि इस्राईल के साथ अब सुरक्षा समन्वय ख़त्म कर दिया गया है, फ़िलिस्तीनी प्रशासन अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का रुख़ करेगा और हम हर स्तर पर फ़िलिस्तीनी जनता के लिए प्रयास करेंगे।

फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईल को जवाबी हमले की चेतावनी दी है। जेहादे इस्लामी के महासचिव ने कहा कि इस्राईल के हमलों से हमारा प्रतिरोध रुकने वाला नहीं है, फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता मैदान में डटे रहेंगे।

हमास ने कहा कि क़ाबिज़ इस्राईल फ़िलिस्तीनी जनता के इरादे को कमज़ोर नहीं कर सकता उसे जेनिन नरसंहार का ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

इमारात, चीन और फ़्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मांग की है कि शुक्रवार को जेनिन की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन करे। संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन के राजदूत रियाज़ मंसूर ने कहा कि फ़िलिस्तीन सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेगा।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता दोजारिक ने कहा कि महासचिव को वेस्ट बैंक की स्थिति से बड़ा दुख है।

हिज़्बुल्लाह ने फ़िलिस्तीनियों के जज़्बे और हौसले को सराहा

लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन ने जेनिन में भयानक झड़पों और उसके बाद पैदा होने वाले हालात पर अपना पक्ष रखते हुए फ़िलिस्तीनियों के जज़्बे की सराहना की।

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईली दरिंदगी में एक बूढ़ी महिला सहित 10 फ़िलिस्तीनियों की शहादत की कड़ी निंदा करते हुए तीन दिन के आम शोक का एलान किया है। हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि हम जेनिन के सपूतों और फ़िलिस्तीनी संगठनों के प्रतिरोध की सराहना करते हैं जो इस्राईली सेना की क़त्ले आम की रणनीति और उपकरणों का डटकर मुक़ाबला कर रहे हैं।

इस बीच ग़ज़्ज़ा के अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इस्राईली युद्धक विमानों के ग़ज़्ज़ा पर किए गए हमले में घायल होने वाला 13 वर्षीय फ़िलिस्तीनी बच्चा नाएफ़ अलउवैदात शहीद हो गया। वह एक दिन पहले इस्राईल के हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

नेतनयाहू की सरकार का गठन होते ही इस्राईल की तरफ़ से भड़काऊ गतिविधियां तेज़ हो गई हैं और इस्राईल फ़िलिस्तीनियों का दमन करने की कोशिश कर रहा है।

इस्राईली का मुक़ाबला कर रहा है फ़िलिस्तीनियों का एयर डिफेंस सिस्टम, ग़ज़्ज़ा के किन इलाक़ों पर ज़ायोनी सरकार ने हमले किए?

फ़िलिस्तीन में इस्राईली बर्बरता के चलते हालात बिगड़ गए हैं और जंग के बादल मंडराने लगे हैं। फ़िलिस्तीनी संगठन जेहादे इस्लामी ने कहा है कि इस्राईली युद्धक विमानों ने गज़्ज़ा पट्टी पर हमला किया जिसके जवाब में फ़िलिस्तीनियों के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने इस्राईली विमानों पर मिसाइल फ़ायर किए।

बयान में कहा गया है कि हमने ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।

वहीं हमास संगठन ने एक बयान में कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल का हमला वेस्ट बैंक और क़ुद्स में जारी उसके अपराधों का ही सिलसिला है।

अरब संघ के महासचिव अहमद अबुल ग़ैज़ ने विश्व समुदाय को दावत दी कि फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में आगे आए। उन्होंने कहा कि ख़ामोशी के नतीजे में इस्राईली अपराध और भी बढ़ेंगे।

फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद के प्रमुख फ़लाह मुबारक अलहजरफ़ ने भी इस्राईली हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय इस मसले में तत्काल हस्तक्षेप करे।

क़तर के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा कि अगर इस्राईल को उसके अपराधों की सज़ा न दी गई तो इससे उसका दुस्साहस और बढ़ेगा।

बयान में इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं की हत्या की कड़ी आलोचना करते हुए कहा गया है कि हम चाहते हैं कि 1967 की सीमाओं पर फ़िलिस्तीन देश की स्थापना हो।

तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद चावुश ओग़लू ने ज़ायोनी शासन को हमले रोकने की दावत दी और जेनिन के शहीदों के परिवारों को सात्वना दी। उन्होंने बयान में इस्राईली हमलों की निंदा की।

इमारात के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस्राईल तनाव बढ़ाने से बचे।

अरब संसद ने भी एक बयान में कहा कि इस्राईल के इन क़दमों से हालात ख़राब होंगे और हिंसा फैलेगी।

इस्लामी सहयोग संगठन ने भी अपने बयान में इस्राईल के हमलों की कड़ी निंदा की। बयान में गया है कि जेनिन में जो कुछ नज़र आ रहा है वह अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद है जो फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ अंजाम दिया जा रहा है।

मिस्र, जार्डन सहित कई देशों ने इस्राईली हमलों की निंदा की।