खेल

जुआ-सट्टा के विज्ञापन कर करोड़ों लोगों की ज़िंदगी से ”खेलने” वाले भारतीय महान खिलाडी मैदान में फिसड्डी साबित हुए : रोहित शर्मा की वजह से मिली शर्मनाक़ हार!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को शर्मनाक शिकश्त दी है, किसी ने सोचा भी नहीं था कि मैच का नतीजा इतना बुरा होगा, दिग्गज खिलाडियों से सजी भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कहीं नहीं टिक पायी, भारत की तरफ से अनेक ग़लतियाँ की गयीं, रोहित शर्मा की कप्तानी पूरी तरह से नाकाम रही, एक भी सही फैसला कप्तान ने नहीं लिया था, जुआ-सट्टा के विज्ञापनों से करोड़ों लोगों की ज़िंदगी से खेलने वाले और खुद करोड़ों कमाने वाले भारतीय महान खिलाडी मैदान में फिसड्डी साबित हुए, आज अगर किंग कोहली और पंडिया ने स्कोर न किया होता तो भारत का कुल स्कोर 120 के आसपास ही रह जाता, बड़े गेम में रोहित शर्मा को खुद अच्छा खेलना चाहिए था लेकिन वो मैदान में टेस्ट मैच खेलने गए थे, जब रोहित शर्मा 27 बॉल में 50 नहीं करेगा तो किस से रन बनाने की उम्मीद की जाएगी, बेहतर होता कि ओपनिंग हार्दिक पंडिया और सूर्या कुमार यादव से करवाते, इसी तरह से गेंदबाज़ी में चहल को बाहर क्यों रखा गया ये समझ से परे है, जबकि आज के मैच में पहला ओवर ही चहल से करवाना चाहिए था


ICC T20 World Cup: England defeat New Zealand by 20 runs

After winning the toss and electing to bat first, England set a target of 179 runs for the Kiwis. At the end of 20 overs, New Zealand were 159/6. With this win, team England has leveled the score with Australia and New Zealand in Group 1 of the ICC men’s T20 World Cup

Freddie Wilde
@fwildecricket

Both Pakistan & England put in near-perfect performances in their Semi Finals. The Final at the MCG on Sunday promises be a cracker & is a clash of styles & strategies: the best bowling team in the tournament against the deepest & most powerful batting order. #T20WorldCup

इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. हार के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश दिखे. अब 13 नवंबर को फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा.

अपडेट

इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मात्र 16 ओवरों में 170 रन बना लिए. भारत ने 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बटलर और हेल्स की जोड़ी ने आसानी से पा लिया. अब इंग्लैंड फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Middle Overs (7-15 Overs) में भारत ने दो विकेट पर 62 रन बनाए थे. लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी कुछ अलग ही ढंग से चल रही थी. वह इतनी शुरुआती और मिडल ओवर में कुल 144 रन बना चुका था.

मैच की दूसरी इनिंग की शुरुआत में बटलर ने भारतीय गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा. इसके बाद हेल्स ने अचानक शॉर्ट खेलना शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने बटलर से रन के मामले में दोगुने का अंतर बना लिया है. Hales 77 रन पर खेल रहे थे. जबकि बटलर 40 रन से नीचे थे.

हेल्स की हाफ सेंचुरी

भारत प्लेइंग XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड प्लेइंग XI
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद