कश्मीर राज्य

जीप पर कश्मीरी को बांधने वाले आर्मी मेजर गोगोई को होटल से एक लड़की के साथ हिरासत में लिया गया

श्रीनगर:देश को भारतीय सेना गर्व है जो हमेशा देश की रक्षा के लिये 24 घण्टे सीमा पर खड़ी रहती है,लेकिन आज एक ऐसी खबर जम्मू कश्मीर से आरही है जिसने सेना को बदनाम करने का काम किया है,प्राप्त समाचार अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने बुधवार को मेजर लितुल गोगोई को गिरफ्तार किया है। मेजर गोगोई वही आर्मी ऑफिसर हैं जिन्‍होंने पिछले वर्ष फारूक अहमद डार नामक युवक को अपनी जीप पर बांधा था।

मेजर गोगोई को एक स्‍थानीय लड़की के साथ होटल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोगोई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेजर गोगोई सेंट्रल कश्‍मीर के बडगाम जिले में पोस्‍टेड हैं। पुलिस प्रवक्‍ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह करीब 11 बजे इस बात की जानकारी मिली थी।

पिछले साल अप्रैल में श्रीनगर सीट पर लोकसभा चुनाव होने थे. तब कश्मीर से एक तस्वीर आई थी जिसने लोगों की राय को बुरी तरह ध्रुवीकृत कर दिया था. एक कश्मीरी, फारूक अहमद दार को सेना की जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया गया था. सेना ने कहा कि फारूक एक पत्थरबाज़ था और एक हिंसक भीड़ से पोलिंग पार्टी को बचाने के लिए ये कदम उठाना पड़ा था. कुछ ने कहा कि सेना ने जो किया, सही किया. बाकी ने कहा कि सेना को हर हाल में एक आम कश्मीरी को ह्यूमन शील्ड बनाने से बचना चाहिए था. ताज़ा खबर उसी अफसर के बारे में है, जिसने फारूक को जीप पर बांधने का आदेश दिया था – मेजर लीतुल गोगोई.

सोशल मीडिया पर लागातार इस तरह के ट्वीट नज़र आ रहे हैं कि मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से एक लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

होटल ग्रैंड ममता में मेजर गोगोई ने जो बुकिंग कराई थी, उसकी रसीद मीडिया के पास है. उसके मुताबिक मेजर गोगोई 23 मई को सुबह ग्यारह बजे होटल पहुंचने वाले थे. उन्होंने एयरपोर्ट से पिकअप मांगा था, माने वो बाहर से आ रहे थे. गोगोई ने 23-24 मई के लिए एक कमरा बुक कराया था, जो दो लोगों के लिए था. इस रसीद को किसी ने नकारा नहीं है. इसलिए मेजर गोगोई इस मामले में शामिल थे, इसमें संशय नहीं है. लेकिन होटल में क्या हुआ और किन परिस्थितियों में पुलिस को जांच शुरू करनी पड़ी, इन जानकारियों के लिए थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर होगा.