देश

‘जिस दिन हमें पाकिस्तानी क़ब्जे़ वाले हिस्से वापस मिल जाएंगे, उस दिन कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाएगा’ – एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने बुधवार को लंदन में कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ‘जिस दिन हमें पाकिस्तानी क़ब्जे़ वाले हिस्से वापस मिल जाएंगे, उस दिन कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाएगा’.

उन्होंने बातचीत में कहा, “कश्मीर में हमने इसके ज़्यादातर मुद्दों को हल करने के लिए अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था.”

विदेश मंत्री ने आगे कहा, “फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा और चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर का चुराया हुआ हिस्सा वापसी लेना है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा.”

एस जयशंकर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आय़रलैंड की यात्रा पर हैं.

एस जयशंकर