उत्तर प्रदेश राज्य

जालौन : होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गया युवक की नदी में डूबने से मौत!

जालौन।जालौन जिले में दोस्तों के साथ बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूब गया। गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। युवक को डूबता देख उसके साथ गए दोस्त मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई नई बस्ती रोड निवासी राजा भैया का 20 वर्षीय पुत्र अश्वनी वर्मा सोमवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से बाजार घूमने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वह कोटरा थाना क्षेत्र के सलाघाट पहुंच गया। जहां नहाते समय वह नदी में डूब गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसको पानी में डूबता देख साथ गए दोस्त मौके से भाग गए। मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया।