देश

जामिया मिल्लिया की वेबसाईट हैक करके सिरफिरे आशिक़ ने महबूबा को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

नई दिल्ली: भारत की ऐतिहासिक और विश्वविख्यात यूनिवसिर्टी के साथ एक बड़ी घटना घट गई है,जामिया मिल्लिया इस्लामिया दुनियाभर में अपनी पढ़ाई और होनहार क़ाबिल छात्रों की वजह से मशहूर है,बॉलीवुड से लेकर खेल और पत्रकारिता तथा न्यायलाय और राष्ट्रपति भवन तक कि गरिमा जामिया के होनहार सपूत बढ़ा चुके हैं।

लेकिन इन दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया को किसी सिर फिरे आशिक़ ने बड़ा झटका दिया है,जिसके कारण जामिया को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है,हुआ यूं कि जामिया मिल्लिया की ऑफिशियल वेबसाईट http://jmi.ac.in को किसी ने हैक कर लिया है,और उस पर पूजा नाम की अपनी महबूबा को Happy Birthday Pooja लिखकर जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहा है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक होने की खबर देशभर में जंगल की आग की तरह फैल गई है,और लोग इसकी कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं,लेकिन कुछ लोग इसको एक सिर फिरे आशिक़ का कारनामा बता रहे हैं।

देश के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी पिछले दिनों चीनी हैकरों द्वारा हैक करदी गई थी जिसको बाद में ठीक किया गया था तथा इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हैकरों का शिकार बने थे और उनका ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था।