दुनिया

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा-वह उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं!

जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं.

जापान के पीएम 1960 और 70 के दशक में जापान के नागरिकों के अपहरण के मामले में उनसे बात करना चाहते हैं और इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं.

जापान के अख़बार मैनिची शिमबन के अनुसार किशिदा ने कहा, ”मैं अब सीधे तौर पर किम जोंग उन से बिना किसी शर्त के मिलना चाहता हूं.”

किशिदा ने टोक्यो में इस मुद्दे पर जमा हुए लोगों से यह बात कही है.

उत्तर कोरिया ने 2002 में यह स्वीकार किया था कि दशकों पहले उसने जापान के 13 नागरिकों का अपहरण किया था.

बाद में अपहरण किए हुए पांच लोग और उनका परिवार जापान लौट गया था. इन लोगों ने बताया था कि बाकी लोगों की मौत हो गई है.

हालांकि, जापान का मानना है कि उसके 17 नागरिकों का अपहरण हुआ था और इसकी जांच अब भी जारी है.