लखनऊ :काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अमेठी दौरे पर मदरसा पहुँचने पर चर्चाएँ शुरू होगतिंग हैं,लोगों का कहना है कि गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिवभक्त के रूप में नजर आए. उन्होंने सोमनाथ मंदिर के साथ ही तमाम मंदिरों के दर्शन किए. कुछ महीने पहले राहुल गांधी उत्तर प्रदेश पहुंचे तो उन्होंने रायबरेली के चुरवा में हनुमान मंदिर में दर्शन किए. अब राहुल गांधी एक बार फिर 4 जुलाई से दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने किसी मंदिर में दर्शन तो नहीं किया लेकिन उनका एक मदरसे में लंच चर्चा का विषय बना हुआ है।
दिलचस्प बात यह है कि करीब 10 साल पहले प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने इसी जगह लंच किया था लेकिन तब यहां मदरसा नहीं बाग था. उधर राहुल गांधी के कई किलोमीटर की यात्रा कर खासतौर पर मदरसे में लंच को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि अमेठी दौरे पर बुधवार को पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले फुरसतगंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसजनों के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लॉन्च किया. इसके बाद वह सीधे जायस के धिंगई गांव रवाना हो गए. यहां वह किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही राहुल गांधी ने किसान के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
दरअसल मई में जायस मंडी में गेहूं बेचने गए किसान अब्दुल सत्तार की कई दिनों तक इंतजार के बाद मौत हो गई थी. पता चला था कि अधिकारी के मनमाने रवैया के कारण किसान के गेंहू की कई दिनों तक खरीद नहीं हो सकी थी. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि उन्हें किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई थी.
मदरसा में लंच के लिए पहुंचते राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी दूनी का पुरवा गांव पहुंचे. यहां गांव में स्थित मदरसा फ़ातिमतुल कुबरा में राहुल गांधी ने लंच किया. तिलोई विधानसभा में स्थित इस गांव के लोगों ने बताया कि 10 साल पहले भी राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ यहां आए थे. गांववालों ने बताया कि जहां इस समय मदरसा है, उस समय बाग हुआ करता था. दोनों ने यहीं लंच किया था. अब दोबारा इसी जगह फिर से राहुल के आने और मदरसे में लंच करने को लेकर ग्रामीणों में तमाम तरह की चर्चाएं रहीं. गांव के निवासी फौजदार बताते हैं कि 10-15 साल पहले राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ आए थे. आज भी आए हैं, अभी मदरसे में खाना खा रहे हैं।
इस संबंध में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह कहते हैं कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी जहां भी जाते हैं, वहां निश्चित रूप से कुछ न कुछ काम जरूर होते हैं. राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ पहले वहां गए थे तो वहां स्कूल नहीं था, स्कूल बन गया. आज आए हैं तो फिर कुछ न कुछ होगा. अमेठी उनका परिवार है. परिवार का विकास नेता का कर्तव्य बनता है. जब उनसे पूछा किया कि इतनी दूरी तय कर मदरसे में लंच करने का कोई विशेष कारण है? तो इस पर दीपक सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।