नई दिल्ली:पाकिस्तान तहरीक़ इंसाफ ने इस आम चुनाव में इतिहास रचने का काम किया है,और ज़रदारी और शरीफ परिवार के खिलाफ चुनाव बिगुल बजाते हुए पाकिस्तान की जनता का भरोसा जीता है,जिसके बाद अध्यक्ष इमरान खान का वज़ीर ऐ आज़म बनना तय होगया है।
पाकिस्तान को 1992 में पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इमरान खान प्रधानमंत्री बनेंगे हालांकि वो क्रिकेटर से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले शख्स नहीं है। उनसे पहले भी कुछ लोग ये कमाल कर चुके हैं, लेकिन इमरान अपने देश को विश्व चैंपियन बनाने के बाद प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे लोगों के बारे में जो पहले क्रिकेट खेले और फिर बाद में अपने-अपने देश के प्रधानमंत्री बन गए।
पाकिस्तान में पहले भी हुआ है ऐसा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ भी पहले एक क्रिकेटर थे और बाद में फिर वो राजनीति की पिच पर उतरे। नवाज़ ने क्लब क्रिकेट खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और उस प्रदर्शन की वजह से उन्हें एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेलने का मौका मिला था। ये मुकाबला 1973-74 में खेला गया था और नवाज़ पाकिस्तान रेलवे की तरफ से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ खेले थे, लेकिन इस मैच में वो शून्य (00) पर आउट हो गए और फिर इसके बाद वो कभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेले। थोड़े समय के बाद वो क्रिकेट छोड़ कर राजनीति के मैदान पर उतरे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया। फिलहाल नवाज़ शरीफ पाकिस्तान की जेल में हैं।
इंग्लैंड में भी हुआ है ये कमाल
इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सर एलेस डगलस होम फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले ब्रिटेन के एकमात्र प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने मिडिलसेक्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वे अक्टूबर 1963 से अक्टूबर 1964 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे।
न्यूज़ीलैंड में भी ये क्रिकेटर बना था प्रधानमंत्री
वेलिंग्टन के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके सर फ्रांसिस बेल मई 1925 में अल्पावधि के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बने थे। न्यूज़ीलैंड में जब प्रधानमंत्री विलियम मैसी का निधन हो गया था, तब उनके बाद बेल को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। चुनावों के बाद बेल ने प्रधानमंत्री बनने का पार्टी का प्रस्ताव ठुकराया था जिसके बाद गॉर्डन कोएट्सं को प्रधानमंत्री बनाया गया था।
कामिसिस मारा भी बने थे प्रधानमंत्री
कामिसिस मारा फिजी के एक क्रिकेटर थे और उन्हें मॉर्डन फिजी का संस्थापक माना जाता है। जब फिजी को ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली तब वे वहां के मुख्यमंत्री थे। इसके बाद वे 21 साल तक फिजी के प्रधानमंत्री और 7 साल तक राष्ट्रपथति रहे। मारा ने 1953-54 में फिजी की तरफ से न्यूजीलैंड दौरे पर ओटागो और केंटरबरी के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। केंटरबरी के खिलाफ मैच में 44 रन बनाने के बाद उनका हाथ टूट गया था जिसके चलते उन्हें दौरे के बीच में से वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था।
इसी लिस्ट में अब इमरान खान का नाम भी जुड़ सकता है अगर वो पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज़ हो जाते हैं तो, लेकिन इमरान खान के बारे में एक और दिलचस्प बात है और वो ये है कि-
संन्यास से लौटे थे इमरान खान
1992 में पाकिस्तान को विश्व चैंपियन बनाने वाले इमरान खान ने संन्यास से वापसी करते हुए अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया था। इमरान खान ने 1987 विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बाद में उन्होंने संन्यास से वापसी की और अपनी दमदार नेतृत्व क्षमता के जरिए पाकिस्तान को 1992 विश्व कप का खिताब दिलाया।