विशेष

ज़ैनुद्दीन की बाइक से एक चूहा मर गया, पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया : एक ही मामले में नोएडा पुलिस ने 3 यू टर्न ले लिये है, जानिये पूरा मामला!

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
नोएडा पुलिस ने आज जैनुद्दीन को चूहे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी,लेकिन शाम होते होते पुलिस ने कह दिया कि हमने उसे चूहे से जुड़े मामले में नही बल्कि आपसी विवाद के मामले में 151 के तहत गिरफ्तार किया है, अब पुलिस ने 151 के तहत की गई कार्रवाई को भी ग़लत मान लिया, एक ही मामले में एक ही में नोएडा पुलिस ने 3 यू टर्न ले लिये है,
@sachingupta787
यू टर्न पर ड्रोन कैमरों के ज़रिए नज़र बनाकर रखे हुए हैं हर टर्न की अपडेट के लिए बने रहे!

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
माननीय चूहे का मर्डर हुआ है,क़ातिल को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन आप सभी को चूहे के परिजनों के लिए मुआवज़े व नौकरी की मांग करनी चाहिए ताकि चूहे की विधवा इस महंगाई के दौर में ख़ुद का पालन पोषण कर सके,चूहे को जब तक इंसाफ़ नही मिलेगा हम शांत नही बैठेंगे,संसद के सदस्यों को भी यह मामला सदन में उठाना चाहिए,
@SureshChavhanke
देश की जनता से अपील करें कि सभी नागरिक चूहे के लिए न्याय की मांग लिये जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट करें,मीडियाकर्मियों को इस मामले पर प्राइम टाइम करना चाहिए थार से लोगों को कुचलना छोटा अपराध हो सकता है लेकिन चूहे की हत्या छोटा अपराध नही है,सामाजिक संस्थाओं को इस हत्या की फैक्ट फाइंडिंग के लिए टीम रवाना करनी चाहिए,कोर्ट को भी इस मामले पर सो मोटो एक्शन लेना चाहिए!
चूहे को न्याय दो न्याय दो न्याय दो!
#JusticeForChooha

TRUE STORY
@TrueStoryUP
बाइक से कुचलकार चूहे ( Rat) की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा…

UP : नोएडा में बाइक से चूहे को कुचलकर मारने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी खान बिरयानी के स्वामी जैनुल उर्फ़ जैनुद्दीन को अरेस्ट कर लिया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला नोएडा के मामूरा सेक्टर 66 का है। यह शख्स इसी इलाके में बिरयानी की दुकान चलाता है. जब ये शख्स रात को अपने घर से निकल रहा था तो उसकी नजर एक चूहे पर पड़ी, जिसे उसने अपनी बाइक से कुचलकर मार डाला।चूहे को बाइक से कुचलने के आरोपी को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब चूहे को कुचलकर मारने के वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि खान बिरयानी विक्रेता जैनुल ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद जैनुल मौके से भाग गया था।चूहे को बेरहमी से कुचलकर मारने के वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी जैनुल को मामूरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। #Noida

Ali Sohrab
@007AliSohrab
दारुल अमन की खुबसूरती: संवैधानिक हवालात में बंद मुस्लिम शख्स का नाम ज़ैनुद्दीन है, इस मुस्लिम नौजवान (ज़ैनुद्दीन) पर संवैधानिक पुलिस का आरोप है कि मुस्लिम नौजवान (ज़ैनुद्दीन) ने एक चूहा की हत्या की है…

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
हवालात में बंद शख्स का नाम ज़ैनुद्दीन है। ज़ैनुद्दीन पर आरोप है कि इसकी बाइक से एक चूहा मर गया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब चूहा मार दवा बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा?

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है