दुनिया

ज़ायोनी सैनिकों और अवैध बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों ने 24 घंटे में 4 फ़िलिस्तीनी युवकों को शहीद कर दिया!

पिछले 24 घंटों के दौरान, अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक के इलाक़े में ज़ायोनी सैनिकों और अवैध बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों ने 4 फ़िलिस्तीनी युवकों को शहीद कर दिया है।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को तड़के 19 वर्षीय लबीब दुमैदी ने ज़ख़्मों की ताब न लाकर दम तोड़ दिया। एक ज़ायोनी सैटलर ने लबीब के सीने में गोली मारी थी।

गुरुवार की शाम, इस्राईली सैनिकों के समर्थन से अवैध बस्तियों में रहने वाले ज़ायोनियों या सैटलर्स ने नबलुस के दक्षिण में स्थित हुवारा टाउन पर धावा बोल दिया था।

ज़ायोनी दंगाईयों ने फ़िलिस्तीनियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वाहनों को निशाना बनाया।

इस दौरान, इस्राईली सैनिकों ने दंगाईयों का विरोध करने वाले फ़िलिस्तीनियों पर सीधे फ़ायरिंग कर दी और प्रदर्शनकारियों को आंसू गैस के गोलों से निशाना बनाया।

दुमैदी की शहादत से कुछ घंटे पहले ही गुरुवार को इस्राईली सेना और सैटलर्स के हाथों तीन और फ़िलिस्तीनी युवक शहीद हो गए थे।