दुनिया

ज़ायोनी शासन पर मौत बनकर टूट पड़े फ़िलिस्तीनी जियाले, पांच हज़ार मिसाइलों से पूरे इस्राईल में हाहाकार

https://youtu.be/WjZ8ixYvRGg

फ़िलिस्तीनियों ने शनिवार की सुबह ज़ायोनी शासन के वीभत्स अपराधों और अत्याचारों का जवाब देते हुए ज़ायोनी बस्तियों पर हमला बोल दिया है।

इस्राईली रेडिया ने कहा है कि हमास ने दर्जनों की संख्या में ज़ायोनियों को गिरफ़तार कर लिया है।

इस्राईली वायु सेना ग़ज़्ज़ा पट्टी पर बमबारी कर रही है मगर फ़िलिस्तीनियों की तरफ़ से ज़ायोनी इलाक़ों पर मिसाइल हमले भी ताबड़तोड़ जारी हैं।

तेल अबीब और बैतुल मुक़द्दस के ज़ायोनी प्रतिष्ठानों पर लगातार मिसाइल गिर रहे हैं।

इस्राईली मीडिया ने कहा है कि हेनीगेफ़ के इलाक़े में स्थानीय प्रशासनिक परिषद के प्रमुख की फ़िलिस्तीनी हमलों में मौत हो गई है। ज़ायोनी बस्तियों में फ़िलिस्तीनी जियाले ज़मीन और आसमान के रास्ते दाख़िल हुए हैं।

ज़ायोनी सेना का कहना है कि वह ग़ज़्ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ ज़मीनी आप्रेशन करने का इरादा रखती है।

ग़ज़्ज़ा पट्टी के कई सीमावर्ती इलाक़ों में फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनी सैनिकों की झड़प चल रही है।

ग़ज़्ज़ा पट्टी के क़रीब स्थित दर्जनों ज़ायोनी बस्तियों के निवासी इन इलाक़ों से भाग रहे हैं।

फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने कुछ ज़ायोनी सैनिक ठिकानों पर नियंत्रण कर लेने की वीडियोज़ जारी की हैं। ज़ायोनी बस्तियों के भीतर फ़िलिस्तीनी जियाले गश्त करते भी देखे जा सकते हैं।

हमास के नेता इसमाईल हनीया ने कहा कि अलअक़सा तूफ़ान आप्रशेन ग़ज़्ज़ा से शुरू हुआ है जो वेस्ट बैंक और फ़िलिस्तीन के बाहर तक जाएगा यानी हर जगह से जियाले ज़ायोनी शासन पर हमला करेंगे। उन्होंने इस सफलता पर शुक्र का सजदा किया।

ज़ायोनी अस्पतालों से रिपोर्टें आ रही हैं कि घायलों की बहुत बड़ी संख्या है और उनके लिए जगह नहीं है।