दुनिया

ज़ायोनी शासन के मंत्री बेनी गांट्स और नेतनयाहू के बीच कई मुद्दों को लेकर गंभीर मतभेद हैं

ज़ायोनी शासन के मंत्री बेनी गांट्स ने प्रधानमंत्री के सामने ग़ज़ा जंग को लेकर रखीं निर्णायक बातें

ज़ायोनी शासन की वॉर कैबिनेट के सदस्य बेनी गांट्स ने प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के समक्ष रफ़ह पास, सलाहुद्दीन मार्ग, हथियारों की तस्करी और मिस्र से वार्ता जैसे मुद्दों को उठाया।

गांट्स ने लेबनान का मुद्दा भी उठाया जहां सीमा पर हिज़्बुल्लाह और ज़ायोनी सेना के बीच झड़पें हो रही हैं।

शुरू से ही ख़बरें आ रही हैं कि नेतनयाहू और गांट्स के बीच इसी तरह नेतनयाहू और गालांट के बीच कई मुद्दों को लेकर गंभीर मतभेद हैं।

ज़ायोनी शासन के भीतर राजनैतिक मतभेद इतना बढ़ गया है कि इस्राईल में गहरी चिंता पायी जाती है। लोगों को चिंता यह है कि ज़ायोनी अधिकारी आपस में इतना विवाद रखते हैं तो वे हमास और फ़िलिस्तीनी संगठनों से कैसे लड़ सकते हैं।