दुनिया

ज़ायोनी शासन की बमबारी में फ़िलिस्तीनी फ़ुटबाल एसोसिएशन के ओलम्पिक कोच की मौत

फ़िलिस्तीनी फ़ुटबाल एसोसिएशन का कहना है कि फ़िलिस्तीन की ओलम्पिक फ़ुटबाल टीम के कोच हानी अलमुसदिर इस्राईली बमबारी में शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 42 साल के हानी अलमुसदिर ने 2018 में रिटायर होने और फ़िलिस्तीन की नेशनल टीम के कोच बनने से पहले ग़ज़ा स्पोर्ट्स क्लब के मिड फ़ील्डर थे।

रिपोर्ट के अनुसार पिछली रात ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमले में ओलम्पिक फ़ुटबाल टीम के कोच गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

फ़िलिस्तीनी फ़ुटबाल एसोसिएशन ने हानी अलमुसदिर की मौत को बड़ा नुक़सान क़रार देते हुए कहा कि 7 अक्तूबर से अब तक 67 फ़ुटबालरों सहित 88 महिला और पुरुष खिलाड़ियों के अलावा 24 स्पोर्ट्स अधिकारी और टेक्निकल स्टाफ़ के लोग ज़ायोनी शासन के हमलों में शहीद हो चुके हैं।

7 अक्तूबर के तूफ़ान अलअक़सा आप्रेशन के बाद ज़ायोनी शासन ग़ज़ा पट्टी पर अंधाधुंध हमले कर रहा है इन हमलों में 22 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।