दुनिया

ज़ायोनी शासन इलाक़े में पड़ोसी देशों की शांति के लिए ख़तरा है : एडमिरल तंगसीरी

आईआरजीसी के कमांडर ने पड़ोसी देशों की सुरक्षा को ईरान की सुरक्षा बताया है।

आईआरजीसी की नौसेना के कमांडर एडमिरल तंगसीरी ने कहा कि ज़ायोनियों के साथ सहयोग, फ़ार्स की खाड़ी की शांति एवं स्थिरता के लिए ख़तरा है।

पवित्र नगर मशहद में अपने एक संबोधन में कहा है कि क्षेत्र के हर देश को जो, वर्चस्ववादी शक्तियों की उपस्थति और हस्तक्षेप की भूमिका प्रशस्त कर रहा है उसको चेतावनी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के काम से सबसे पहले स्वयं उस देश को ही नुक़सान होगा। उसके बाद क्षेत्र में अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है।

एडमिरल तंगसीरी का कहना था कि हम चाहते हैं कि इस्लामी एकता के आधार पर क्षेत्र के सभी देशों में शांति एवं सुरक्षा स्थापित हो। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भी यही है।

उनका कहना था कि जहां पर अवैध ज़ायोनी शासन के क़दम पड़ते हैं वहां पर युद्ध, जनसंहार, अत्याचार और विनाश के अतिरिक्त कुछ दूसरा नहीं होता। एडमिरल तंगसीरी कहते हैं कि अवैध ज़ायोनी शासन के साथ सांठगांठ, फ़ार्स की खाड़ी की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा है।