मनोरंजन

‘जवान’, फ़िल्म उद्योग को उम्मीद है कि ये फ़िल्म इतिहास बना सकती है

पिछले महीने रिलीज़ हुई सनी देओल की फ़िल्म ‘गदर-2’ ने 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फ़िल्म की सफलता के साथ साथ सनी देओल ने अपने स्टारडम का लोहा भी मनवाया है.

अब शाहरुख़ ख़ान, सात सितंबर को अपनी फ़िल्म ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं. ‘पठान’ की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद ‘जवान’ को लेकर ख़ूब चर्चा है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘पठान’ ने भारत में 543 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कारोबार किया था.

फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ कमाई के मामले में ‘जवान’, ‘गदर-2’ को भी पीछे छोड़ सकती है, क्योंकि शाहरुख़ ख़ान का स्टारडम भारत के साथ साथ विदेश में भी है.

फ़िल्म निर्माता और फ़िल्म व्यापार विश्लेषक गिरीश जौहर का कहना है कि जवान के लिए उनके फैंस के बीच बहुत उत्साह और उम्मीद है. ये उत्साह फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में नज़र आ रहा है.

जौहर बताते हैं कि रिलीज़ के एक हफ़्ते पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से टिकट बुक हो रही हैं. छह दिन में करीब 10 लाख टिकट बुक हो चुके हैं.

फ़िल्म व्यापार से जुड़े लोगों के मुताबिक़, शाहरुख़ की पिछली फ़िल्म ‘पठान’ ने भारत के साथ-साथ विदेश में भी ज़बरदस्त कमाई की थी.

फ़िल्म व्यापर विश्लेषक अतुल मोहन मानते है कि इसमें सबसे ज्यादा योगदान उनके फैन क्लब का है.

वे कहते हैं कि शाहरुख़ का जैसा क्रेज़ उनके फ़ैंस के बीच इस वक़्त है वैसा क्रेज़ मौजूदा सितारों में से किसी का नहीं है.

अतुल मोहन कहते हैं, “सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, आमिर खान के प्रशंसकों की तुलना में शाहरुख़ खान के फ़ैंस बहुत ही आक्रामक हैं. वो शाहरुख़ ख़ान की आने वाली फ़िल्मों के मर्चेंडाइस बनाते है जैसे बैंड और टी शर्ट. ऐसे फ़ैन किसी और हिंदी सिनेमा के स्टार के नहीं हैं. ऐसा सिर्फ़ दक्षिण भारतीय स्टार के फैंस में दिखता है.”

“शाहरुख़ ख़ान ने अपने फ़ैंस के बीच इतना प्यार कमाया है कि उनका सपोर्ट सिस्टम बहुत तगड़ा है.”

विदेशों में बेहद मशहूर

शाहरुख़ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में बेहद लोकप्रिय हैं.

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं.

उनकी फ़िल्में इन देशों में बहुत अच्छा कारोबार करती रही हैं.

‘पठान’ ने जितनी कमाई भारत में की लगभग उतनी ही कमाई विदेश में भी की है.

सनी देओल, विदेशों में लोकप्रियता के मामले में शाहरुख़ ख़ान से बहुत पीछे हैं.

फ़िल्म व्यापार से जुड़े लोगों के मुताबिक़, इस वजह से भी ‘जवान’, ‘गदर-2’ को पीछे छोड़ सकती है.

दक्षिण भारतीय में हिंदी फ़िल्में

दक्षिण भारत में हिंदी फ़िल्मों की तुलना में क्षेत्रीय फ़िल्मों का अधिक दबदबा रहता है.

लेकिन सनी देओल की ‘गदर-2’ ने दक्षिण भारतीय क्षेत्र में भी अपना जादू दिखाया.

दक्षिण भारत की निज़ाम टेरिटरी में ‘गदर-2’ ने अच्छी कमाई की है.

इसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र आते है.

अतुल मोहन कहते हैं कि ‘जवान’ में शाहरुख़ के साथ-साथ कई दक्षिण भारतीय कलाकार भी हैं जिनकी वहां अपनी अलग फ़ैन फ़ॉलोइंग है जिसका फ़ायदा फ़िल्म को मिलेगा.

एटली इस फ़िल्म के निर्देशक हैं. वे तमिल फ़िल्मों का जाना-माना नाम हैं. इसके अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, और संगीतकार अनिरुद्ध भी इससे जुड़े हैं.

अतुल मोहन कहते हैं, “अगर अकेले दक्षिण भारत से ही फ़िल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपये कमा ले तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी.”

गिरीश जौहर के मुताबिक़ शाहरुख़ ख़ान जानते हैं कि उत्तर भारत और विदेश में तो उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं लेकिन इस बार उन्होंने दक्षिण भारत को लेकर भी सोची समझी योजना है.

फ़िल्म से इतने सारे दक्षिण भारतीय कलाकारों को जोड़ना उनका इसी दिशा में उठाया गया एक समझदारी भरा क़दम है.

स्क्रीन और कमाई

भारत में कऱीब नौ हज़ार स्क्रीन्स हैं जिनमें से पांच से छह हज़ार उत्तर भारत में हैं और तीन से चार हज़ार स्क्रीन्स दक्षिण भारत टेरेटिरी से आते हैं.

बताया जा रहा है सनी देओल की ‘गदर-2’ 4800 स्क्रीन में रिलीज़ हुई थी. इसके साथ अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ फ़िल्म भी रिलीज़ हुई थी.

ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग के साथ ‘गदर 2’ की पहले दिन की कमाई क़रीब 40 करोड़ रुपये हुई थी.

लेकिन ‘जवान’ इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली एकमात्र फ़िल्म है.

फ़िल्म को पूरे भारत के 5000 स्क्रीन मिल रहे हैं जिसमें दक्षिण भारत के और स्क्रीन जुड़ेंगे.

ये किसी भी भारतीय फ़िल्म की रिलीज़ के लिए स्क्रीन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वही फ़िल्म गुरुवार को रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म को चार दिन का वीकएंड मिल रहा है.

इसी वजह से संभावना जताई जा रही है कि फ़िल्म पहले दिन 50 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की कमाई कर सकती है.

एडवांस बुकिंग को देखकर गिरीश जौहर का मानना है कि ‘जवान’ रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई से शुरुआत करेगी और केवल ‘गदर-2’ ही नहीं शाहरुख़ की ही ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

‘जवान’ सबसे तेज़ी से दो सौ और तीन सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फ़िल्म भी बन सकती है.

फ़िल्म समीक्षा का असर

कई बार ज़ोरदार ओपनिंग के बावजूद ख़राब रिव्यू का फ़िल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ता है. जैसे हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के साथ हुआ.

ज़बरदस्त हाइप की वजह से फ़िल्म ने ज़ोरदार शुरुआत की लेकिन समीक्षकों की और दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से फ़िल्म की कमाई में पहले तीन दिन के बाद जो गिरावट आई उसके बाद फ़िल्म संभल ही नहीं पाई.

फ़िल्म समीक्षकों को लगता है कि ऐसे में ‘जवान’ लंबी रेस का घोड़ा तभी बन पाएगी जब उसे दर्शकों की तरफ़ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा.

हालांकि अतुल मोहन कहते हैं, “कई बार शाहरुख़ जैसे सुपरस्टार्स की फ़िल्में समीक्षा से परे होती हैं. फ़िल्म की ओपनिंग पर समीक्षा का ज़्यादा असर नहीं पड़ता.”


सिंगल स्क्रीन की अहमियत

‘गदर-2’ ने दिखा दिया कि सिंगल स्क्रीन थिएटर कितने अहम हैं.

फ़िल्म ने मल्टीप्लेक्स के साथ साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल्स में भी भरपूर कमाई की.

‘पठान’ भी सिंगल स्क्रीन पर ख़ूब चली और यही जलवा ‘जवान’ भी दिखा सकती है.

गिरीश जौहर कहते हैं, “कोविड महामारी में सिंगल स्क्रीन को नज़रअंदाज़ कर दिया गया था पर पठान, गदर-2 की सफलता के बाद इनकी अहमियत पता चल रही है. कई सिंगल स्क्रीन जो बंद हो गए थे वो जवान के साथ पुनर्जीवित हो रहे हैं.”

‘जवान’, ‘गदर-2’ पर भारी पड़ेगी या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा पर एक बात निश्चित है कि पूरे भारतीय फ़िल्म उद्योग को उम्मीद है कि ये फ़िल्म इतिहास बना सकती है.

========

सुप्रिया सोगले
पदनाम,बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से