मनोरंजन

‘जवान’ का बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल जारी, चार दिन में 520.79 करोड़ की कमाई कर चुकी है!

अभिनेता शाहरुख ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ का बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल जारी है.

गुरुवार (सात सितंबर) को रिलीज़ हुई ये फ़िल्म पहले वीकेंड में 520.79 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने फ़िल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के हवाले से बताया है कि ये फ़िल्म, “बॉक्स ऑफ़िस पर नया इतिहास लिख रही है. इसने दुनिया भर में 520.79 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ये वीकेंड पर हुई सबसे ज़्यादा कमाई है.”

इस फ़िल्म ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये

दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये

तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये

चौथे दिन 136.1 करोड़ रुपये की कमाई की

जवान में शाहरुख ख़ान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फ़िल्म हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज़ हुई है.

फ़िल्म का निर्देशन एटली ने किया है.