उत्तर प्रदेश राज्य

जर्मनी में ग़ज़्ज़ा के समर्थन में प्रदर्शनों पर रोक के बावजूद हुए ज़ायोनी विरोधी विशाल प्रदर्शन!

जर्मनी में ग़ज़्ज़ा के समर्थन में प्रदर्शनों पर रोक के बावजूद वहां पर ज़ायोनी विरोधी प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

विभिन्न देशों के लोगों ने जर्मनी में ग़ज़्ज़ा का समर्थन करते हुए ज़ायोनी विरोधी प्रदर्शन किये।

ईरान प्रेस के अनुसार कड़ाके की ठंड में हज़ारों फ़िलिस्तीनी प्रेमियों ने लगातार दसवें सप्ताह, जर्मनी के विभिन्न नगरों में फ़िलिस्तीनियों के प्रति अपनी सहानुभूति दर्शाई। यह लोग इस्राईल के विरुद्ध नारेबाज़ी कर रहे थे। फ़िलिस्तीन के समर्थकों के हाथों में फ़िलिस्तीन के झंडे थे।

यह प्रदर्शनकारी कुछ तरह के नारे लगा रहे थे जैसे गज़्ज़ा ज़िंदाबाद, ग़ज़्ज़ा को आज़ाद करो, ग़ज़्ज़ा में नसली सफाए को रोको। इसी के साथ फ़िलिस्तीन के समर्थक यह नारा भी बार-बार लगा रहे थे कि इस्राईल, ग़ज़्जा पर बमबारी कर रहा है और जर्मनी उसकी आर्थिक सहायता में लगा हुआ है। यह लोग बर्लिन के केन्द्रीय मार्ग पर नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।
हालांकि अमरीका और ब्रिटेन के साथ जर्मनी भी अवैध ज़ायोनी शासन का खुला समर्थक है। वह इस्राईल की आर्थिक और सैनिक सहायता करता है। इसीलिए वहां पर इस्राईल विरोधी बात करने पर रोक है किंतु फ़िलिस्तीनी समर्थक इन बातों के बावजूद खुलकर ग़ज़्ज़ा के समर्थन में सड़कों पर निकल आए हैं। वे ग़ज़्ज़ा युद्ध के आरंभ से ही प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जर्मनी के अतिरिक्त ब्रिटेन सहित यूरोप के कई अन्य देशों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है।