कंगना रनौट को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाने का राज्य में पार्टी के नेता स्वागत कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि हिंदूवादी छवि को लेकर कंगना रनौट का पक्ष हमेशा स्पष्ट रहा है.
होली के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, “कंगना रनौट भले ही राजनीति का मैदान उनके लिए नया हो लेकिन उन्होंने जिस भी क्षेत्र में काम किया है, हिमाचल का नाम रोशन किया है और पूरे देश में वो एक नाम हैं.”
जयराम ठाकुर ने कहा, “उनकी एक बोल्ड छवि है, ख़ासकर हिंदूवादी छवि के लिए, उनके व्यवहार और बातचीत में स्पष्टता रही है. वो भले ही राजनीति में नहीं हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि वो राजनीति में भी बहुत बेहतर ढंग से सभी चीज़ों को संभाल लेंगी.”
#WATCH | On BJP fielding actor Kangana Ranaut from Mandi for Lok Sabha elections 2024, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "The field of politics might be new for her but I have seen that she has brought laurels to Himachal in whatever field she has worked in…She has a… pic.twitter.com/JK7TE5lNpZ
— ANI (@ANI) March 25, 2024