देश

जयराम ठाकुर ने कहा, “कंगना रनौट की एक ‘बोल्ड’ छवि है, ख़ासकर हिंदूवाद के लिए!

कंगना रनौट को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाने का राज्य में पार्टी के नेता स्वागत कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि हिंदूवादी छवि को लेकर कंगना रनौट का पक्ष हमेशा स्पष्ट रहा है.

होली के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, “कंगना रनौट भले ही राजनीति का मैदान उनके लिए नया हो लेकिन उन्होंने जिस भी क्षेत्र में काम किया है, हिमाचल का नाम रोशन किया है और पूरे देश में वो एक नाम हैं.”

जयराम ठाकुर ने कहा, “उनकी एक बोल्ड छवि है, ख़ासकर हिंदूवादी छवि के लिए, उनके व्यवहार और बातचीत में स्पष्टता रही है. वो भले ही राजनीति में नहीं हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि वो राजनीति में भी बहुत बेहतर ढंग से सभी चीज़ों को संभाल लेंगी.”

जयराम ठाकुर ने कंगना रनौट के भारी अंतर से जीतने का भरोसा भी ज़ाहिर किया है.

उन्होंने कहा, “कंगना नई ज़िम्मेदारी को भी उसी बेहतर ढंग से लेंगी जिस तरह से वो अपने क्षेत्र फ़िल्म जगत में काम करती रही हैं.”

बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए 111 टिकट घोषित किए थे.

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौट को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है. कंगना मूलरूप से हिमाचल की ही रहने वाली हैं.