जयपुर।जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव पदभार ग्रहण करने के दौरान अनोखा ही नजारा देखने को मिला। यहां बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों का शुद्धिकरण किया गया। साथ ही जय श्री राम के जयकारे भी लगाए गए। मेयर की कुर्सी पर बैठते ही कुसुम यादव ने रामराज की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद कांग्रेस के शासन से त्रस्त थे। साथ ही महापौर से भी परेशान थे। यही वजह रही कि उन सभी ने भाजपा का दामन थामा है। अब जयपुर हेरिटेज नगर निगम में अब राम राज्य स्थापित होगा।
बता दें कि जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के मामले में मेयर पद से हटाए जाने के बाद अब कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर की कमान सौंपी गई है। ऐसा संभव हुआ क्योंकि रातोंरात कांग्रेस के 8 पार्षद बिना शर्त भाजपा में शामिल हो गए। ये वही पार्षद हैं जो पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ असंतोष व्यक्त कर रहे थे और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव का पदभार ग्रहण
इस पूरी गुणा-गणित के बाद कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव को पदभार ग्रहण कराया गया, लेकिन उससे पहले बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य ने एक अनोखा ही नजारा प्रस्तुत किया। बालमुकुंद ने एक अनोखी परंपरा निभाते हुए कुर्सी और भवन को गंगाजल और गोमूत्र से शुद्ध किया। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदों का भी शुद्धिकरण किया। महंत बालमुकुंद आचार्य ने सभी पार्षदों के पास जाकर उन पर गंगाजल और गोमूत्र छिड़का। साथ ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए उन्हें गंगाजल ग्रहण भी कराया। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने अपने कृत्य का स्पष्टीकरण भी दिया। उन्होंने गंगाजल पिलाने के मायने बताए। उन्होंने कहा कि अब तक जो अपराध किए हैं, उससे मुक्त कराने के लिए गंगाजल और गोमूत्र का सेवन कराया जाता है, ताकि सब सनातनी होकर सात्विक पवित्रता से काम करें।