जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें न घोषित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने सवाल खड़ा किया है.
समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा, “यह दुखद है. एक तरफ़ भारत सरकार एक देश एक चुनाव चाहती है और दूसरी तरफ़ वो चार राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ करा रही है लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? जब हर पार्टी जम्मू कश्मीर में चुनाव चाहती है तो क्या कारण है कि ऐसा नहीं हो रहा है?”
“अगर वे सुरक्षा का कारण बताते हैं तो मैं ऐसा नहीं सोचता. ये कैसे हो सकता है कि संसदीय चुनावों के लिए सुरक्षा ठीक है और राज्य चुनावों के लिए सुरक्षा ठीक नहीं है.”
#WATCH | On the announcement of Lok Sabha election dates, National Conference Chief Farooq Abdullah says, "On one side the Govt of India wanted One Nation, One Election and on the other side, they are holding State elections and parliamentary elections in 4 states, why is this… pic.twitter.com/zwZDWOL6By
— ANI (@ANI) March 16, 2024