कश्मीर राज्य

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें घोषित न किए जाने पर फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने सवाल खड़ा किया!

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें न घोषित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने सवाल खड़ा किया है.

समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा, “यह दुखद है. एक तरफ़ भारत सरकार एक देश एक चुनाव चाहती है और दूसरी तरफ़ वो चार राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ करा रही है लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? जब हर पार्टी जम्मू कश्मीर में चुनाव चाहती है तो क्या कारण है कि ऐसा नहीं हो रहा है?”

“अगर वे सुरक्षा का कारण बताते हैं तो मैं ऐसा नहीं सोचता. ये कैसे हो सकता है कि संसदीय चुनावों के लिए सुरक्षा ठीक है और राज्य चुनावों के लिए सुरक्षा ठीक नहीं है.”

शनिवार को भारतीय चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की. सात चरणों में होने वाले आम चुनावों के साथ चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा के भी चुनाव कराए जाएंगे.

इसके अलावा तीन चरणों में 26 विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव होंगे. ये चुनाव भी आम चुनावों के साथ होंगे.

कश्मीर में पांच संसदीय सीटों पर पांच चरण में चुनाव होना है.